पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी घमासान चरम पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही ओर से जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को चुनावी रैली को संबोधित करने लिए बिहार पहुंचे. दूसरे चरण के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन पीएम मोदी का चार सभाएं तय है. जिसमें छपरा और समस्तीपुर में पीएम मोदी सभा कर चुके हैं. मोतिहारी और बगहा में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे.
पीएम के साथ सीएम
पीएम मोदी की चार सभाओं में से दो में राज्य के सीएम नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे. इसके अलावे तय कार्यक्रम के मुताबिक तीसरे चरण में प्रधानमंत्री बिहार के अलग-अलग जिलों में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं.
तेजस्वी यादव की रैलियां
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना, नालंदा, समस्तीपुर, मोतिहारी, वैशाली में चुनावी जनसभा करेंगे. इस दौरान उनके साथ आरजेडी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
सुमो करेंगे संबोधन
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी यदुनी शिव उच्च विद्यालय, तुर्की, मीनापुर मुजफ्फरपुर, नारायण सिन्हा प्लस टु विद्यालय, मंसुरचक ,बछवाडा, 1:40 बजे हाई स्कूल नावकोठी मैदान, बखरी, बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कृषि और स्वास्थ्य मंत्री करेंगे संबोधन
कृषि मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार और दिनेशलाल यादव 'निरहुआ ' ब्यापुर हाई स्कूल मैदान, मनेर, फतुहा कॉलेज मैदान, फतुहा, 1:10 बजे दौन स्टेडियम, दरौली सिवान, 2:20 बजे हाई स्कूल रामपुर, साहेबगंज मुजफ्फरपुर, 3:45 बजे जयनगर सेलरा उच्च विद्यालय, जयनगर, खजौली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे संबोधन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे हाई स्कूल मैदान, कुढनी,मुजफ्फरपुर, जागेश्वर उच्च विद्यालय, बथनाहा, सीतामढी, 1:10 बजे हरिहरपुर खेल मैदान, सिहवारा, केवटी, दरभंगा, 2:15 बजे पटनिया हाट गाछी, बिरौल, गौराबौराम ,दरभंगा, 3:40 बजे उच्च विद्यालय, भटोतर, बनमनखी, पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे