ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने 26 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक - Chief Electoral Officer HR Srinivas

बिहार विधानसभा को लेकर निर्वाचन विभाग ने 26 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में 8 राष्ट्रीय दल और 4 राज्य स्तरीय दल शामिल होंगे. जिन्हें सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम मशीनों की जानकारी दी जाएगी.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 11:08 AM IST

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार तैयारियों में जुटा है. पिछले तकरीबन 3 हफ्तों से आयोग की ओर से जिलों के अधिकारियों से लेकर दिल्ली तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जा रही है. इसी बीच लॉकडाउन की वजह से लंबित सर्वदलीय बैठक 26 जून को की जाएगी.

इस मामले की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 26 जून को सर्वदलीय बैठक की जाएगी.

निर्वाचन विभाग
निर्वाचन विभाग

निर्वाचन विभाग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
कोविड-19 को देखते हुए इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर होगा. बैठक में कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन प्रचार-प्रसार के दौरान किस प्रकार किया जाए, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके, इस पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी.

बैठक में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर होगी चर्चा
वहीं, एचआर श्रीनिवास ने बताया कि बैठक में राज्य के 8 राष्ट्रीय दल और 4 राज्य स्तरीय दल शामिल होंगे. दलों को सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम मशीनों की जानकारी दी जाएगी.

8 राष्ट्रीय दल और चार राज्य स्तरीय दल होंगे शामिल
प्राप्त सूचना के अनुसार बैठक में 8 राष्ट्रीय दल जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, बीजेपी, सीपीआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नेशनल न्यूज ओं फ्रंट शामिल होगी. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में जनता दल (यू), राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार तैयारियों में जुटा है. पिछले तकरीबन 3 हफ्तों से आयोग की ओर से जिलों के अधिकारियों से लेकर दिल्ली तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जा रही है. इसी बीच लॉकडाउन की वजह से लंबित सर्वदलीय बैठक 26 जून को की जाएगी.

इस मामले की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य के 12 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 26 जून को सर्वदलीय बैठक की जाएगी.

निर्वाचन विभाग
निर्वाचन विभाग

निर्वाचन विभाग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
कोविड-19 को देखते हुए इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा चुनाव के प्रचार-प्रसार को लेकर होगा. बैठक में कोविड-19 को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का पालन प्रचार-प्रसार के दौरान किस प्रकार किया जाए, ताकि सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके, इस पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी.

बैठक में चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर होगी चर्चा
वहीं, एचआर श्रीनिवास ने बताया कि बैठक में राज्य के 8 राष्ट्रीय दल और 4 राज्य स्तरीय दल शामिल होंगे. दलों को सहायक मतदान केंद्र और नए ईवीएम मशीनों की जानकारी दी जाएगी.

8 राष्ट्रीय दल और चार राज्य स्तरीय दल होंगे शामिल
प्राप्त सूचना के अनुसार बैठक में 8 राष्ट्रीय दल जिनमें कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, बीजेपी, सीपीआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नेशनल न्यूज ओं फ्रंट शामिल होगी. इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में जनता दल (यू), राष्ट्रीय जनता दल, लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.