ETV Bharat / state

पटना: तीसरे चरण के मतदान के साथ संपन्न हुआ चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे - बिहार विधानसभा चुनाव

तीसरे चरण के मतदान के साथ बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि तृतीय चरण में कुल 33782 पोलिंग स्टेशन में मतदान हुआ.

patna
तीसरे चरण का मतदान
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 10:05 PM IST

पटना: तीसरे चरण के मतदान के समाप्ति के साथ बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हुआ. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. आने वाले 10 तारीख को पता चलेगा कि कौन किस पर भारी रहेगा. शनिवार को तीसरे चरण में मतदान 56.12% हुआ. जो पिछले चुनाव की तुलना से काफी कम है.

चुनाव कराना बेहद चुनौतीपूर्ण
वर्ष 2015 में 60.51% मतदान हुआ था. मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच बिहार जैसे घनी आबादी वाले राज्य में चुनाव कराना बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. लेकिन हम लोगों ने पूरी तरह से बेहतर तैयारियां कर के चुनाव को संपन्न कराया.

थर्ड जेंडर की संख्या 894
पिछले चुनाव की तुलना में इस वर्ष 45% अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे. तृतीय चरण में कुल 33782 पोलिंग स्टेशन में आज मतदान हुआ. 2 करोड़ 33 लाख मतदाताओं ने आज भाग लिया. जिसमें पुरुषों की संख्या एक करोड़ 23 लाख, महिलाओं की संख्या एक करोड़ 12 लाख और थर्ड जेंडर की संख्या 894 है.

44963 वीवीपैट का इस्तेमाल
कुल 1204 अभ्यार्थि चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें पुरुष 1094 और महिला 110 हैं. आज 41363 कंट्रोल यूनिट, 55973 बैलेट यूनिट और 44963 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया. जिसमें 165 कंट्रोल यूनिट, 160 बैलट यूनिट और 618 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए.

सुरक्षा बल ने की हवाई फायरिंग
शनिवार को सामान्य प्रेक्षकों की संख्या 47, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर 21, पुलिस ऑब्जर्वर 11 माइक्रो ऑब्जर्वर 2127 और मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 250 है. साथ ही 4205 एंड्राइड मोबाइल, 1707 वीडियो कैमरा और 2872 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की गई. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्णिया के धमदाहा में बूथ पर भीड़ नियंत्रण होने के कारण सुरक्षा बल ने हवाई फायरिंग की थी.

सीपीएफ बलों की प्रतिनियुक्ति
इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और ना ही मतदान प्रभावित हुआ. बाकी सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. तृतीय चरण के चुनाव में सीपीएफ बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. साथ ही दो हेलीकॉप्टर हवाई संरक्षण में तैनात थे.

अवैध हथियार बरामद
आचार संहिता उल्लंघन संबंधी मामले में कुल 384 मामले दर्ज किए गए हैं. 49 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 439 अवैध हथियारों को बरामद किया गया है. 6,46,002 लीटर शराब की बरामदगी की गई है. तृतीय चरण के चुनाव में कुल 891 चेकपोस्ट बनाए गए थे. चिन्हित किए गए भेद्य समूह की संख्या 8074. भेद्य समूह को प्रभावित करने वाले कुल 31090 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

पटना: तीसरे चरण के मतदान के समाप्ति के साथ बिहार विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न हुआ. सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. आने वाले 10 तारीख को पता चलेगा कि कौन किस पर भारी रहेगा. शनिवार को तीसरे चरण में मतदान 56.12% हुआ. जो पिछले चुनाव की तुलना से काफी कम है.

चुनाव कराना बेहद चुनौतीपूर्ण
वर्ष 2015 में 60.51% मतदान हुआ था. मतदान समाप्त होने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच बिहार जैसे घनी आबादी वाले राज्य में चुनाव कराना बेहद ही चुनौतीपूर्ण था. लेकिन हम लोगों ने पूरी तरह से बेहतर तैयारियां कर के चुनाव को संपन्न कराया.

थर्ड जेंडर की संख्या 894
पिछले चुनाव की तुलना में इस वर्ष 45% अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे. तृतीय चरण में कुल 33782 पोलिंग स्टेशन में आज मतदान हुआ. 2 करोड़ 33 लाख मतदाताओं ने आज भाग लिया. जिसमें पुरुषों की संख्या एक करोड़ 23 लाख, महिलाओं की संख्या एक करोड़ 12 लाख और थर्ड जेंडर की संख्या 894 है.

44963 वीवीपैट का इस्तेमाल
कुल 1204 अभ्यार्थि चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें पुरुष 1094 और महिला 110 हैं. आज 41363 कंट्रोल यूनिट, 55973 बैलेट यूनिट और 44963 वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया. जिसमें 165 कंट्रोल यूनिट, 160 बैलट यूनिट और 618 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए.

सुरक्षा बल ने की हवाई फायरिंग
शनिवार को सामान्य प्रेक्षकों की संख्या 47, एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर 21, पुलिस ऑब्जर्वर 11 माइक्रो ऑब्जर्वर 2127 और मॉडल मतदान केंद्रों की संख्या 250 है. साथ ही 4205 एंड्राइड मोबाइल, 1707 वीडियो कैमरा और 2872 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की गई. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्णिया के धमदाहा में बूथ पर भीड़ नियंत्रण होने के कारण सुरक्षा बल ने हवाई फायरिंग की थी.

सीपीएफ बलों की प्रतिनियुक्ति
इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ और ना ही मतदान प्रभावित हुआ. बाकी सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. तृतीय चरण के चुनाव में सीपीएफ बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. साथ ही दो हेलीकॉप्टर हवाई संरक्षण में तैनात थे.

अवैध हथियार बरामद
आचार संहिता उल्लंघन संबंधी मामले में कुल 384 मामले दर्ज किए गए हैं. 49 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 439 अवैध हथियारों को बरामद किया गया है. 6,46,002 लीटर शराब की बरामदगी की गई है. तृतीय चरण के चुनाव में कुल 891 चेकपोस्ट बनाए गए थे. चिन्हित किए गए भेद्य समूह की संख्या 8074. भेद्य समूह को प्रभावित करने वाले कुल 31090 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.