पटनाः पांचवें चरण होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर ससंदीय क्षेत्र में चुनाव होना है. इस बात की जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी. वहीं आज शाम 6 बजे के बाद दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हाजीपुर में 3, मधुबनी में 3, सीतामढ़ी में 3 और सारण में 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं, सातवें चरण में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने ने बताया कि कल 11 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी एच आर निवास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
सातवें चरण के लिए होगी समीक्षा
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में सातवें चरण में आने वाले सभी जिलों के डीएम, एसपी, डीआईजी, आईजी और कमिश्नर मौजूद रहेंगे. जहां सातवें चरण के चुनाव को लेकर समीक्षा की जाएगी. सातवें चरण में पटना, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिला में चुनाव होना है.
चुनाव प्रचार का अंतिम दिन
वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि दूसरे चरण के 5 संसदीय क्षेत्र में आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. आज शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार सेल आम जनता से घर-घर जा प्रचार कर पाएंगे. पांचवें चरण में पूर्णिया, भागलपुर, बांका, कटिहार और किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होने हैं. इन पांच क्षेत्रों में 69 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करीब 85 लाख मतदाता करेंगे.
दूसरे चरण में कई दिग्गज मैदान में
इनमें बांका से जयप्रकाश यादव, पुतुल सिंह और गिरधारी यादव भागलपुर से बुलो मंडल और अजय मंडल. कटिहार से तारिक अनवर और दुलाल चंद्र गोस्वामी. किशनगंज से मोहम्मद जावेद और महमूद अशरफ. पूर्णिया से संतोष कुशवाहा और उदय सिंह प्रमुख उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है.