पटनाः चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की जल्द घोषणा करने वाली है. चुनाव आयोग की 2 सदस्यीय टीम विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार बिहार दौरे पर आ रही है. चुनाव आयोग की टीम 14 सितंबर को पटना पहुंचेगी.
बिहार दौरे पर चुनाव आयोग की टीम
चुनाव आयोग की टीम में उप निर्वाचन आयोग सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण शामिल है. बिहार पहुंचने के बाद चुनाव आयोग की टीम मुजफ्फरपुर जाएगी. वहां 12 जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक करेगी और तैयारियों का जायजा लेगी.
12 जिलों के डीएम और एसपी के साथ करेगी बैठक
चुनाव आयोग की टीम 15 सितंबर को भागलपुर जायेगी और 12 जिलों के डीएसपी के साथ बैठक करेगी. 3 बजे बोधगया जाएगी और वहां बोधगया के 7 जिलों के डीएम एसपी के साथ तैयारियों की समीक्षा करेगी. उसके बाद टीम दिल्ली लौट जाएगी और अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को देगी. कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव कराना आयोग के लिए बड़ी चुनौती है.