पटना: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सबसे ज्यादा चुनाव आयोग की नजर मुंगेर लोकसभा क्षेत्र पर बनी हुई है. मुंगेर लोकसभा सीट को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव के दौरान सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव आयोग की नजर बनी हुई है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में कई जिला बदर अपराधी तत्वों के प्रवेश करने की सूचना मिलने के बाद आयोग सख्त निगरानी कर रहा है.
एचआर श्रीनिवास ने बताया कि जिला बदर अपराधिक तत्वों की सूचना पर आयोग ने लखीसराय और पटना के आला अफसरों से बात की है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कई असामाजिक तत्व प्रशासन को भटकाने के लिए इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं.
हाई प्रोफाइल सीट है मुंगेर
गौरतलब है कि मुंगेर लोकसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल बना हुआ है. इस सीट से सत्ता पक्ष के राजीव रंजन सिंह जेडीयू से उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस की टिकट पर बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उम्मीदवार हैं. दोनों उम्मीदवारों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बनी हुई है. दोनों उम्मीदवार किसी भी हद तक जा कर यह सीट जीतना चाहते हैं