ETV Bharat / state

पटना: तीसरे चरण की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, बनाए गए 33 हजार 782 मतदान केंद्र - बिहार महासमर 2020

तीसरे चरण के मतदान के लिए 33 हजार 782 कंट्रोल यूनिट, 33 हजार 782 वीवीपैट और 45 हजार 953 बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही 33 हजार 782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

elections
elections
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:47 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 6:53 AM IST

पटना: 7 नवंबर को बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग इसकी तैयारी करने में जुट गया है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
इनके भाग्य का फैसला करने के लिए 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के गायघाट में 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इस चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा.

वाल्मीकि नगर विधानसभा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र
तीसरे चरण के मतदान के लिए 33 हजार 782 कंट्रोल यूनिट, 33 हजार 782 वीवीपैट और 45 हजार 953 बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही 33 हजार 782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से वाल्मीकि नगर विधानसभा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है. वहीं जनसंख्या के हिसाब से सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता है. सबसे कम मतदाताता हायाघाट में है.

देखें रिपोर्ट

दूसरे चरण में कुल 55.70 प्रतिशत हुआ मतदान
तीसरे चरण में भी सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. दूसरे चरण में कुल 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें महिलाओं ने 58.80 प्रतिशत और पुरुषों ने 52.92 प्रतिशत मतदान किया. दूसरे चरण में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 65.10 प्रतिशत और सबसे कम पटना के कुम्हरार में 35.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

पटना: 7 नवंबर को बिहार विधानसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग इसकी तैयारी करने में जुट गया है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
इनके भाग्य का फैसला करने के लिए 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के गायघाट में 31 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इस चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा.

वाल्मीकि नगर विधानसभा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र
तीसरे चरण के मतदान के लिए 33 हजार 782 कंट्रोल यूनिट, 33 हजार 782 वीवीपैट और 45 हजार 953 बैलट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही 33 हजार 782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. क्षेत्रफल के लिहाज से वाल्मीकि नगर विधानसभा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है. वहीं जनसंख्या के हिसाब से सहरसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता है. सबसे कम मतदाताता हायाघाट में है.

देखें रिपोर्ट

दूसरे चरण में कुल 55.70 प्रतिशत हुआ मतदान
तीसरे चरण में भी सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. दूसरे चरण में कुल 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें महिलाओं ने 58.80 प्रतिशत और पुरुषों ने 52.92 प्रतिशत मतदान किया. दूसरे चरण में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 65.10 प्रतिशत और सबसे कम पटना के कुम्हरार में 35.69 प्रतिशत मतदान हुआ.

Last Updated : Nov 5, 2020, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.