पटना: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है. इस बार 12 लाख 40 हजार नए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 6 लाख 25 हजार महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. चुनाव के वक्त तक मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.
महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी
राज्य में मतदाता पुनरीक्षण का अंतिम प्रारूप जारी कर दिया गया है. पुनरीक्षण के बाद कुल 12 लाख 40 हजार 798 मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है. अब राज्य में 7 करोड़ 18 लाख 22 हजार 450 मतदाता हो गए हैं. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दी.
12 लाख 40 हजार नए मतदाता जुड़े
ईटीवी भारत से बातचीत में एचआर श्रीनिवास ने बताया कि अब तक कुल 12 लाख 40 हजार नए मतदाता जुड़े हैं. मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़ने का कार्य चुनाव के वक्त तक होगा. इसके लिए आयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से काम कर रहा है. ऑनलाइन पहचान पत्र बनाने या सुधार करवाने के लिए आयोग की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से सुविधा ली जा सकती है. वहीं, ऑफलाइन बीएलओ, एसडीओ और डीएम के कार्यालय में जाकर नाम जुड़वाया जा सकता है.
243 विधानसभा क्षेत्र में कुल 72,723 मतदान केंद्र
आयोग का मानना है कि चुनाव के वक्त तक कई और मतदाता शामिल होंगे. मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान लिंग अनुपात में बढ़ोतरी को लेकर सभी जिलों में उत्साह है. 243 विधानसभा क्षेत्र में कुल 72723 मतदान केंद्रों समेत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है.
ये है आंकड़ा
- 3 करोड़ 79 लाख 12 हजार 127 पुरुष मतदाता हैं.
- 3 करोड़ 39 लाख 7 हजार 979 महिला मतदाता हैं.
- 2 हजार 344 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
- प्रारूप प्रकाशित निर्वाचन सूची में लिंग अनुपात 892 था जो अंतिम रूप से प्रकाशित सूची में 894 हो गया है.
- नई सूची में 18 से 19 वर्ष के 7 लाख 14 हजार 488 वोटर बने हैं.
- 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों की संख्या 13 लाख 3 हजार 543 है.
- सेवा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 901 है.