पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी को जांच के आदेश दिए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आयोग ने एसपी को जांच के आदेश दिए हैं. एसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि इस घटना से चुनाव का कोई संबंध नहीं है. फिलहाल स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं पहुंचना चाहिए. इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कार्रवाई में जुटी हुई है पुलिस
बता दें कि पूर्णिया के धमदाहा में कुख्यात बिट्टू सिंह के भाई बेनी सिंह को गोली मारी गई. जिसमें बेनी सिंह की मौत हो गई. इस घटना से जिले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने इस घटना का आरोप जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह और उनके परिजनों पर लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए और चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई में जुटी हुई है.