ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न - first phase of voting

बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. 6 बजे शाम तक कुल 53.54 फीसदी मतदान हुए. वहीं, विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में कुल 54.75 फीसदी मतदान हुए थे.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 10:03 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 8:13 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पहले चरण में 16 जिले की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान समाप्त होने के बाद जानकारी दी. साथ ही दोनों ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर कई जानकारियां भी दी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि 6 बजे तक कुल 53.54 फीसदी मतदान हुए हैं. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस खत्म करने के समय तक 54.01 फीसदी मतदान हो गया. इसके अलावा उन्होंने बताया पिछले विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में कुल 54.75 फीसदी मतदान हुए थे. श्रीनिवास ने इसके साथ ही आगे कहा कि कोरोना महामारी के बीच मतदान प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देती है. आयोग पूरी तरह से आश्वस्त है कि दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रेस कांन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल रहा और बेहतर तरीके से मतदान हुआ.

जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय

2 करोड़ 14 लाख 696 मतदाताओं ने की वोटिंग
बता दें कि प्रथम चरण के मतदान में कुल 2 करोड़ 14 लाख 696 मतदाताओं ने वोटिंग की. इस मतदान में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 78 हजार 691 है. जिसमें पुरुष 75398 और महिलाओं की संख्या 3333 रही. वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1066 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया.

एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

159 लोग हिरासत में
बिहार चुनाव की घोषणा के बाद प्रथम चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों में अभी तक कुल 534 हथियार 190 कारतूस और 3 जिंदा बम बरामद किए गए हैं. वहीं, मतदान के समाधान के लिए कुल 38026 कंट्रोल यूनिट, 51201 बैलट यूनिट और 51201 वीवीपैट का उपयोग किया गया. इसके साथ ही मतदान के दौरान मॉक पोल के बाद 77 कंट्रोल यूनिट. 92 बैलट यूनिट और 403 वीवीपैट बदले गए हैं. मतदान के दौरान 159 लोगों को हिरासत में लिया गया. प्रथम चरण के मतदान में 35 सामान्य ऑब्जर्वर्स, 21 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, 11 पुलिस ऑब्जर्वर और 2123 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई थी. प्रथम चरण के मतदान में 119 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. वहीं, 1708 वीडियो कैमरा का उपयोग किया गया.

601 अवैध हथियार बरामद
प्रथम चरण वाले निर्वाचन क्षेत्र से अब तक कुल 601 अवैध हथियार की बरामदगी की गई है. वहीं, 1347 लोगों का बांड रद्द किया गया है. 127654 दबंग और संदिग्ध लोगों से बांड भरवाया गया था. चुनाव के दौरान कुल 606 चेक पोस्ट बनाए गए थे. प्रथम चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक आदर्श आचार संहिता के कुल 337 मामले दर्ज किए गए हैं.

8 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला
पहले चरण के चुनाव में बिहार सराकर के 8 मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. वहीं, महागठबंधन के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला कैद हुआ. कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. 3 हजार 371 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.

बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर कार्रवाई
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 328 ,329 और 330 को असामाजिक तत्वों की ओर से बूथ कैपचरिंग की सूचना मिली थी. लेकिन प्रशासन की जागरूकता की वजह से उसे ठीक कर लिया गया. वहीं, टिकारी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला हुआ. टिकारी विधानसभा के भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323 और 324 पर ये घटना हुई. बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे थे. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान कर्मी सहित विरोधियों पर आरोप लगया कि उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही जमुई में बूथ संख्या 140, 136 नीमा रंग पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान 6 घंटे बाधित रहा.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
सरोज यादप पर हमला

कृषि मंत्री पर कार्रवाई
इसके अलावा जमुई के बड़हरा से आरजेडी विधायक सरोज यादव और स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई. विधायक की गाड़ी का शीशा फूट गया. वहीं, विधायक सरोज यादव ने बीजेपी समर्थकों पर झड़प और रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी नेता प्रेम कुमार पर कार्रवाई होगी. उनपर MCC उल्लंघन का मामला दर्ज होगा. वो पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर मतदान करने पहुंचे थे. प्रेम कुमार को लेकर निर्वाचन विभाग ने जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

मतदान के दौरान वोटर की मौत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई में सांसद पुतुल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने मतदान किया. रोहतास में एक मतदान केंद्र पर मतदाता की तबीयत बिगड़ने से मतदाता की मौत हो गई. वहीं, नवादा के हिसुआ के पोलिंग बूथ संख्या 258 पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट कृष्ण सिंह की हर्ट अटैक से मौत हो गई.

दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार
आज एक ओर जहां पहले चरण का मतदान जारी था. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर जोर-शोर से चुनावी प्रचार-प्रसार किया गया. एनडीए की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 चुनावी जनसभा की. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2 जगहों पर जनसभा को संबोधित किया.

विपक्ष पर पर पीएम ने साधा निशाना
इस चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. तो वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में लालू यादव पर हमला करते हुए उनके शासन काल को जंगलराज बताया तो वहीं, तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया. इसके अलावा जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम पर हमला करते हुए रोजगार और किसान विरोधी बताया. साथ ही दशहरा में रावण के जगह मोदी के पुतला दहन पर तंज कसा.

मतदाताओं को किया जागरूक
हालांकि पीएम मोदी ने बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले एक ट्वीट कर मतदाताओं को जागरूक किया और कोरोना महामारी के बीच सावधानियां बरतते हुए मतदान करने की अपील की. वहीं, पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से भी ऐसी ही तस्वीर आई है. यहां मतदाता ट्रैक्टर से 35 किमी. का सफर तय कर मतदान करने पहुंचे थे.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
मतदाताओं में उत्साह

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. पहले चरण में 16 जिले की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदान समाप्त होने के बाद जानकारी दी. साथ ही दोनों ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर कई जानकारियां भी दी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि 6 बजे तक कुल 53.54 फीसदी मतदान हुए हैं. लेकिन प्रेस कांफ्रेंस खत्म करने के समय तक 54.01 फीसदी मतदान हो गया. इसके अलावा उन्होंने बताया पिछले विधानसभा चुनाव 2015 के दौरान इन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में कुल 54.75 फीसदी मतदान हुए थे. श्रीनिवास ने इसके साथ ही आगे कहा कि कोरोना महामारी के बीच मतदान प्रतिशत को देखते हुए चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद देती है. आयोग पूरी तरह से आश्वस्त है कि दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रेस कांन्फ्रेंस में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल के साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई थी. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल रहा और बेहतर तरीके से मतदान हुआ.

जितेंद्र कुमार, एडीजी मुख्यालय

2 करोड़ 14 लाख 696 मतदाताओं ने की वोटिंग
बता दें कि प्रथम चरण के मतदान में कुल 2 करोड़ 14 लाख 696 मतदाताओं ने वोटिंग की. इस मतदान में सेवा निर्वाचकों की कुल संख्या 78 हजार 691 है. जिसमें पुरुष 75398 और महिलाओं की संख्या 3333 रही. वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1066 उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में कैद हो गया.

एचआर श्रीनिवास, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

159 लोग हिरासत में
बिहार चुनाव की घोषणा के बाद प्रथम चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों में अभी तक कुल 534 हथियार 190 कारतूस और 3 जिंदा बम बरामद किए गए हैं. वहीं, मतदान के समाधान के लिए कुल 38026 कंट्रोल यूनिट, 51201 बैलट यूनिट और 51201 वीवीपैट का उपयोग किया गया. इसके साथ ही मतदान के दौरान मॉक पोल के बाद 77 कंट्रोल यूनिट. 92 बैलट यूनिट और 403 वीवीपैट बदले गए हैं. मतदान के दौरान 159 लोगों को हिरासत में लिया गया. प्रथम चरण के मतदान में 35 सामान्य ऑब्जर्वर्स, 21 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, 11 पुलिस ऑब्जर्वर और 2123 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई थी. प्रथम चरण के मतदान में 119 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. वहीं, 1708 वीडियो कैमरा का उपयोग किया गया.

601 अवैध हथियार बरामद
प्रथम चरण वाले निर्वाचन क्षेत्र से अब तक कुल 601 अवैध हथियार की बरामदगी की गई है. वहीं, 1347 लोगों का बांड रद्द किया गया है. 127654 दबंग और संदिग्ध लोगों से बांड भरवाया गया था. चुनाव के दौरान कुल 606 चेक पोस्ट बनाए गए थे. प्रथम चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब तक आदर्श आचार संहिता के कुल 337 मामले दर्ज किए गए हैं.

8 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला
पहले चरण के चुनाव में बिहार सराकर के 8 मंत्रियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. वहीं, महागठबंधन के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला कैद हुआ. कुल 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. 3 हजार 371 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.

बूथ कैप्चरिंग की सूचना पर कार्रवाई
कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 328 ,329 और 330 को असामाजिक तत्वों की ओर से बूथ कैपचरिंग की सूचना मिली थी. लेकिन प्रशासन की जागरूकता की वजह से उसे ठीक कर लिया गया. वहीं, टिकारी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला हुआ. टिकारी विधानसभा के भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323 और 324 पर ये घटना हुई. बूथ कैप्चरिंग की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी पहुंचे थे. कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदान कर्मी सहित विरोधियों पर आरोप लगया कि उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही जमुई में बूथ संख्या 140, 136 नीमा रंग पर ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान 6 घंटे बाधित रहा.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
सरोज यादप पर हमला

कृषि मंत्री पर कार्रवाई
इसके अलावा जमुई के बड़हरा से आरजेडी विधायक सरोज यादव और स्थानीय लोगों के साथ झड़प हो गई. विधायक की गाड़ी का शीशा फूट गया. वहीं, विधायक सरोज यादव ने बीजेपी समर्थकों पर झड़प और रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी नेता प्रेम कुमार पर कार्रवाई होगी. उनपर MCC उल्लंघन का मामला दर्ज होगा. वो पार्टी चिन्ह का मास्क लगाकर मतदान करने पहुंचे थे. प्रेम कुमार को लेकर निर्वाचन विभाग ने जिलाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

मतदान के दौरान वोटर की मौत
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई में सांसद पुतुल सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने मतदान किया. रोहतास में एक मतदान केंद्र पर मतदाता की तबीयत बिगड़ने से मतदाता की मौत हो गई. वहीं, नवादा के हिसुआ के पोलिंग बूथ संख्या 258 पर बीजेपी के एक पोलिंग एजेंट कृष्ण सिंह की हर्ट अटैक से मौत हो गई.

दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव प्रचार
आज एक ओर जहां पहले चरण का मतदान जारी था. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण के मतदान को लेकर जोर-शोर से चुनावी प्रचार-प्रसार किया गया. एनडीए की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 चुनावी जनसभा की. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2 जगहों पर जनसभा को संबोधित किया.

विपक्ष पर पर पीएम ने साधा निशाना
इस चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. तो वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में लालू यादव पर हमला करते हुए उनके शासन काल को जंगलराज बताया तो वहीं, तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया. इसके अलावा जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम पर हमला करते हुए रोजगार और किसान विरोधी बताया. साथ ही दशहरा में रावण के जगह मोदी के पुतला दहन पर तंज कसा.

मतदाताओं को किया जागरूक
हालांकि पीएम मोदी ने बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले एक ट्वीट कर मतदाताओं को जागरूक किया और कोरोना महामारी के बीच सावधानियां बरतते हुए मतदान करने की अपील की. वहीं, पहले चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से भी ऐसी ही तस्वीर आई है. यहां मतदाता ट्रैक्टर से 35 किमी. का सफर तय कर मतदान करने पहुंचे थे.

Election Commission PC After first phase Voting in bihar assembly election
मतदाताओं में उत्साह
Last Updated : Nov 14, 2020, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.