पटना: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के 10 लाख से अधिक मतदाता का नाम कटा है. वोटर लिस्ट से इनका नाम हटा दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह से लेकर देर शाम तक राज्य के 23 जिलाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. लोकसभा चुनाव को देखते हुए नए वोटर को वोटर लिस्ट में शामिल करने, नाम शुद्धिकरण और एक व्यक्ति का दो-दो विधानसभा से नाम हटाने पर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ेंः Assembly Polls High Security : 5 राज्यों में करीब 1,700 सीएपीएफ, राज्य पुलिस की कंपनियां कराए जाएंगे तैनात
निर्वाचन सूची के प्रारूप का प्रकाशनः भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्वाचन सूची का प्रारूप का प्रकाशन किया गया है. बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया गया है. निर्वाचन सूची के प्रारूप प्रकाशन में वोटर की कुल संख्या 7 करोड़ 52 लाख 23982 है. जिसमें पुरुष वोटर 3 करोड़ 94 लाख 50 हजार 370 और महिला वाेटर 3 करोड़ 57 लाख 31 हजार 306 है. जबकि थर्ड जेंडर की संख्या 2 हजार 306 है. निर्वाचन सूची में महिला-पुरुष का लिंगानुपात 907 है.
एक लाख से अधिक जुड़े युवा वोटर: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि बिहार में नए वोटर यानी 18 से 19 आयु वर्ग के निर्वाचकों की संख्या 1लाख 47 हजार 62 है. निर्वाचन सूची के पिछले अंतिम प्रकाशन के बाद प्रारूप प्रकाशन तक नए पंजीकृत निर्वाचित को की संख्या 4 लाख 77हजार 552 है. यानी वोटर जोड़े गए हैं. वही 10 लाख 67हजार 376 वोटर का नाम लिस्ट से हटाया गया है.
विशेष अभियान दिवसः भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद गृहवार सत्यापन के दौरान निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण किया गया है. जिसमें मृत, स्थानांतरित तथा दो विधानसभा सीटों पर वोटर लिस्ट में जुड़े हुए लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है. 2024 लोकसभा चुनाव में सहभागिता के लिए 28 और 29 अक्टूबर के अलावा 25 और 26 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा.
ऐसे जुड़वा सकते हैं नामः इस दिन राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर आप वोटर लिस्ट में नाम शुद्धिकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही निर्वाचन सूची में आवेदन हेतु ऑनलाइन ऑफलाइन विकल्प दोनों उपलब्ध है. जो नए वोटर अपना नाम जुड़वाना चाहते हैं वह एप अथवा votars.eci.gov.in में लॉगिन करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं.