पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियां शुरु हो गई. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार आयोग अब अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रही है. आयोग 29 जून से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है. पहले चरण में बिहार स्थिति मुख्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कमर्चारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा.
भारत निर्वाचन आयोग के आला अफसरों के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है. राज्य निर्वाचन विभाग के अफसरों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेनिंग कार्यक्रम 8 जुलाई तक चलेगा.
अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
बैजू नाथ सिंह ने कहा कि आईआईडीएम के द्वारा दिए गए ट्रेनिंग में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान और भेदत्ता मानचित्र को लेकर ट्रेनिंग दी गई है. आईआईडीएम के द्वारा दिए गए ट्रेनिंग के बाद जिलों के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
1 हजार मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाने का निर्णय
कोविड-19 खतरे के बीच बिहार विधानसभा चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मतदान कराना आयोग के लिए बड़ा चुनौती है. इस संबंध में प्रति 1000 मतदाताओं पर मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.
पूर्व में 1500 से 1600 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया जाता था. चुनाव आयोग के द्वारा राज्य स्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी. राजस्थान के अधिकारी जिला और प्रखंड स्तर के अधिकारी को ट्रेंड करेंगे.