पटना: बिहार में चुनाव की चिथि का घोषणा की जा चुकी है और नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी बीच चुनाव आयोग ने बिहार के कुल 27 नेताओं पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है. बिहार मेंअब 27 नेता चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
27 लोगों पर प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने इन प्रत्याशियों की सूची सभी जिलों में भेज दी है. इन सभी नेताओं को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10(क) के तहत चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया है. ये नेता अलीनगर विधानसभा से अनंत कुमार, विजय कुमार, खगड़िया से बबीता देवी, कुशेश्वरस्थान से तुरंती सदा, बेनीपुर से ताराकांत झा, बेनीपुर से जितेंद्र पासवान, हायाघाट से मोहम्मद अशरफ और रामसखा पासवान ,पोतपुर से लखींद्र पासवान, परबत्ता से सतीश प्रसाद सिंह, केवटी से अशोक झा शामिल हैं.
![election commission banned 27 leaders from contesting elections 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:18:51:1601704131_bh-pat-01-election-commission-strict-on-dagi-leaders-pkg-bh10042_03102020104136_0310f_00313_208.jpg)