पटना: छठे चरण का मतदान जारी है. इस मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस आर श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे में मोबाइल फोन प्रतिबंधित है. मतदान करते हुए तस्वीर लेना बिल्कुल गलत है. कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र का तस्वीर नहीं ले सकता. इसके लिए चुनाव आयोग ने सभी मतदान कर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी 8 लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि कई मतदाता वोट करने के बाद ईवीएम मशीन के बटन दबाते हुए तस्वीर को वायरल किया है. वहीं, इस मामले में मुजफ्फरपुर से रालोसपा के वीआईपी के उम्मीदवार डॉ राजभूषण चौधरी पर भी एफ आर दर्ज किया गया है.
127 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
छठे चरण में कुल 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इनमें वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज है. वहीं, 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला 1 करोड़ 36 लाख 576 मतदाता करेंगे.
- कुल उम्मीदवार - 127
- कुल मतदाता - 1 करोड़ 36 लाख 576
- कुल मतदान केंद्र - 13 हजार 973
- लाइव वेबकास्टिंग - 282 मतदान केंद्र
- माइक्रोआब्जर्बर - 2 हजार 576