पटना: प्रशांत किशोर चुनाव के बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं. लेकिन जदयू में शामिल होने के बाद भी जदयू के लिए बेगाने से बने हुए हैं. कभी नरेंद्र मोदी के लिए लंबे समय तक काम करने वाले पीके 2015 में नीतीश कुमार के लिए भी रणनीति कार बने थे. लेकिन इन दिनों वो बिहार में नहीं बल्कि दूसरे राज्य में दूसरी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बना रहे हैं.
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि जदयू की चुनावी रणनीति की बागडोर उन्हीं के कन्धों पर होगी. लेकिन आरसीपी सिंह से मनमुटाव होने के कारण पीके की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. पीके फिलहाल वाईएसआर जगन रेड्डी के लिए हैदराबाद में चुनाव रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे हैं. पीके का जगन के लिए तैयार सॉन्ग पूरे देश में धूम मचा रहा है.
सिर्फ नाम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह से मनमुटाव के कारण उनकी भूमिका नीतीश कुमार ने सीमित कर दी. नीतीश ने चुनाव रणनीति की सारी जिम्मेवारी आरसीपी सिंह के कंधों पर डाल दी है. पीके नाराज होकर कई तरह का बयान भी देने लगे और इस पर ट्वीट भी किया.
बिहार में NDA माननीय मोदी जी एवं नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
JDU की ओर से चुनाव-प्रचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के वरीय एवं अनुभवी नेता श्री RCP सिंह जी के मजबूत कंधों पर है।
मेरे राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है।
">बिहार में NDA माननीय मोदी जी एवं नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2019
JDU की ओर से चुनाव-प्रचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के वरीय एवं अनुभवी नेता श्री RCP सिंह जी के मजबूत कंधों पर है।
मेरे राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है।बिहार में NDA माननीय मोदी जी एवं नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 29, 2019
JDU की ओर से चुनाव-प्रचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के वरीय एवं अनुभवी नेता श्री RCP सिंह जी के मजबूत कंधों पर है।
मेरे राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है।
कांग्रेस के साथ
पीके फिलहाल हैदराबाद में वाईएसआर कांग्रेस के जगन रेड्डी के लिए चुनावी कैंपेन कर रहे हैं. उनका एक सॉन्ग भी पूरे देश में धूम मचा रहा है और रिकॉर्ड भी. पार्टी के नेताओं ने पीके को लेकर चुप्पी साध ली है. पार्टी महासचिव और मुख्यालय प्रभारी नवीन आर्या का कहना है कि पीके को लेकर शीर्ष नेता ही कुछ बोल सकते हैं.
The first EVER political campaign song to have crossed 10 Million views on YouTube. @ysjagan, brother, before people of AP bless you to become their CM, they have already made you the rockstar! @ncbn, Sirji, thanks in advance for no more abuses 🙏https://t.co/L0ff118Iub
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The first EVER political campaign song to have crossed 10 Million views on YouTube. @ysjagan, brother, before people of AP bless you to become their CM, they have already made you the rockstar! @ncbn, Sirji, thanks in advance for no more abuses 🙏https://t.co/L0ff118Iub
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 30, 2019The first EVER political campaign song to have crossed 10 Million views on YouTube. @ysjagan, brother, before people of AP bless you to become their CM, they have already made you the rockstar! @ncbn, Sirji, thanks in advance for no more abuses 🙏https://t.co/L0ff118Iub
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 30, 2019
बीजेपी की राय
वहीं बीजेपी के नेता कह रहे हैं यह जदयू का अंदरूनी मामला है. लेकिन जब पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में प्रशांत किशोर का नाम रखा है, तो आने वाले समय में पूरा विश्वास है बिहार में भी वे काम करेंगे.
वेट एंड वॉच
पीके ट्वीट के माध्यम से तंज भी कस रहे हैं. पीके को लेकर कई तरह की चर्चा शुरू है. चर्चा यह भी होने लगी है कि नीतीश कुमार के बेरुखी के कारण पीके खुद पार्टी से निकलना चाह रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीके का तंज क्या नीतीश कुमार को कोई और कदम उठाने के लिए मजबूर करता है या नीतीश फिलहाल वेट एंड वॉच करेंगे.