पटनाः दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम आज बिहार दौरे पर आ रही है. आयोग की टीम भागलपुर में बैठक करेगी. जहां 5 जिलों के आलाअधिकारियों के साथ मतदान की तैयारियों का जायजा लिया जाएजा.
टीम का नेतृत्व उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार करेंगे. भागलपुर में आयोग की बैठक के दौरान किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के डीएम, एसपी, आईजी, डीआईजी और कमिश्नर शामिल रहेंगे. इन अधिकारियों से उप चुनाव आयुक्त लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेगें.
आला अधिकारियों के साथ बैठक
बैठक में उप चुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्ण मौजूद रहेंगे. बैठक में दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा होगी. दूसरे चरण में जिन-जिन जिलों के नाम शामिल हैं वहां के एसपी डीएम पूरी जानकारी के साथ बैठक में पहुंचेंगे.
पाचों जिले में तैयारियां जोरों पर
मालूम हो कि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को बिहार के 5 जिलों में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसकी तैयारियां पाचों जिले में जोरों पर है. यहां अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने का संक्लप लिया है. इन तमाम जिलों में चुनाव के मद्देनजर छापेमारी और जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं. कई जगहों पर आरपीएफ की टीम भी पहुंच चुकी है.