ETV Bharat / state

1 जुलाई को शपथ लेंगे सभी 9 नवनिर्वाचित MLC - बिहार समाचार

नवनिर्वाचित सदस्यों में से कुमुद वर्मा, प्रो. गुलाम गौस और भीष्म सहनी जदयू के हैं. वहीं, भाजपा से संजय मयूख और सम्राट चौधरी हैं. राजद से सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह और मो. फारूक हैं. जबकि कांग्रेस के एक एमएलसी समीर कुमार सिंह हैं.

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:18 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्य बुधवार यानी एक जुलाई को शपथ लेंगे. जेडीयू-बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि विधान परिषद के लिए ये सभी 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की खाली हुई 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव की तिथि निर्धारित की थी. 29 जून को नाम वापसी का आखिरी दिन था, लेकिन इन 9 सीटों के लिए मात्र 9 उम्मीदवारों ने ही पर्चा भरा था. जिस वजह से चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी थी. जिसके बाद विधानसभा सचिव ने सभी 9 सदस्यों को जीत का प्रमाण जारी किया था.

ये भी पढ़े-: RJD के 3 MLC निर्विरोध निर्वाचित, पैराशूट कैंडिडेट फारूख शेख मीडिया से रहे दूर

ये नवनिर्वाचित सदस्य लेगें शपथ:-

  1. डॉ. कुमुद वर्मा, जेडीयू
  2. प्रो. गुलाम गौस, जेडीयू
  3. मो. फारुख, आरजेडी
  4. भीष्म साहनी, जेडीयू
  5. रामबली सिंह, आरजेडी
  6. संजय मयूख, बीजेपी
  7. समीर कुमार सिंह, कांग्रेस
  8. सम्राट चौधरी, बीजेपी
  9. सुनील कुमार सिंह, आरजेडी

नवनिर्वाचित सदस्यों में से कुमुद वर्मा, प्रो. गुलाम गौस और भीष्म सहनी जदयू के हैं. वहीं, भाजपा से संजय मयूख और सम्राट चौधरी हैं. राजद से सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह और मो, फारूक हैं. जबकि कांग्रेस के एक एमएलसी समीर कुमार सिंह हैं.

पटना: बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्य बुधवार यानी एक जुलाई को शपथ लेंगे. जेडीयू-बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे.

बता दें कि विधान परिषद के लिए ये सभी 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की खाली हुई 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को चुनाव की तिथि निर्धारित की थी. 29 जून को नाम वापसी का आखिरी दिन था, लेकिन इन 9 सीटों के लिए मात्र 9 उम्मीदवारों ने ही पर्चा भरा था. जिस वजह से चुनाव की जरूरत ही नहीं पड़ी थी. जिसके बाद विधानसभा सचिव ने सभी 9 सदस्यों को जीत का प्रमाण जारी किया था.

ये भी पढ़े-: RJD के 3 MLC निर्विरोध निर्वाचित, पैराशूट कैंडिडेट फारूख शेख मीडिया से रहे दूर

ये नवनिर्वाचित सदस्य लेगें शपथ:-

  1. डॉ. कुमुद वर्मा, जेडीयू
  2. प्रो. गुलाम गौस, जेडीयू
  3. मो. फारुख, आरजेडी
  4. भीष्म साहनी, जेडीयू
  5. रामबली सिंह, आरजेडी
  6. संजय मयूख, बीजेपी
  7. समीर कुमार सिंह, कांग्रेस
  8. सम्राट चौधरी, बीजेपी
  9. सुनील कुमार सिंह, आरजेडी

नवनिर्वाचित सदस्यों में से कुमुद वर्मा, प्रो. गुलाम गौस और भीष्म सहनी जदयू के हैं. वहीं, भाजपा से संजय मयूख और सम्राट चौधरी हैं. राजद से सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह और मो, फारूक हैं. जबकि कांग्रेस के एक एमएलसी समीर कुमार सिंह हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.