पटना: राजधानी पटना में शराब के लिए बुजुर्ग ने खुदकुशी की है. मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के नूरपूर चांदमारी गांव का है. जहां पत्नी से शराब के लिए पैसे नहीं मिले तो वृद्ध ने अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान चांदवारी गांव के रहने वाले चांद पासवान (60) के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया और छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: 'मेरी मौत की एक मात्र वजह मेरी पत्नी है' ... सुसाइड नोट में लिख पति ने दे दी जान
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की आत्महत्या: बताया जाता है कि मृतक चांद पासवान की पत्नी स्थानीय प्राइवेट स्कूल में दायी का काम करती है. स्कूल के पास ही किराये के मकान में वह अपने पति और तीन बेटों के साथ रहती है. परिजनों के मुताबिक चांद पासवान ने पत्नी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा था लेकिन पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसा देने के मना कर दिया और मजदूरी करने के लिए कहा था.
कमरे में पड़ा मिला शव: परिजनों की मानें तो पत्नी के स्कूल चले जाने के बाद चांद पासवान ने गुस्से में आकर खुदकुशी कर ली. जब उसकी पत्नी स्कूल की छुट्टी के बाद घर आई तो देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. जिसके बाद आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला. स्थानीय लोगों की मदद से जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि उसने आत्महत्या कर ली है.
"गुरुवार दोपहर को शराब के लिए पैसा नहीं मिलने पर वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक चांद पासवान काम नहीं करता था, उसकी पत्नी ही स्कूल में काम कर के घर चलाती थी. पत्नी के पैसे नहीं देने पर उसके स्कूल जाने के बाद बुजुर्ग ने कमरे का दरवाजा बंद कर खुदकुशी कर ली"- मृतक के परिजन
क्या बोले थानाध्यक्ष?: घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गई है. वहीं थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि शराब का पैसा नहीं मिलने पर चांद पासवान ने आत्महत्या कर ली है.