पटना: मसौढ़ी में डीजे ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत (Two People died In Masaurhi) हो गई है. जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में शादी के माहौल में भीड़ में डांस करते समय डीजे ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मासूम समेत दोनों लोगों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ें-VIDEO : देखिए किस तरह वैशाली में बंधन बैंक से की गयी 3 लाख से ज्यादा की लूट
शादी में मातम का माहौल: दरअसल, यह मामला जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaurhi Police Station) में भीड़ में डांस कर रहे एक 8 वर्षीय बच्चे समेत डीजे स्टाफ की दबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ले में रविवार की देर रात एक बारात में वर और वधु पक्ष के लोग डीजे के धुन पर डांस कर रहे थे. इसी दौरान डीजे की गाड़ी अचानक से पलट गई. गाड़ी के पलटी खाने से उस डांस के भीड़ में डांस कर रहे 8 वर्ष का बच्चा और डीजे ट्रॉली स्टाफ की दबने से मौत हो गई.
बता दें, मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ला निवासी संतोष कुमार की पुत्री अनीता कुमारी की रविवार को शादी होनी थी. गांव में गेल्हाविगहा गांव से रविवार को रात में बारात आई थी. शादी में होने वाली दरवाजा लगने के विधि की तैयारी हो रही थी. डीजे की धुन पर शादी में आये मेहमान और स्थानीय लोग भी नाचने गाने में व्यस्त थे. उसी समय अचानक डीजे की ट्रॉली पलटने से एक स्टाफ और एक मासूम ट्रॉली से दब गये. जिसके बाद उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. वहां जाते ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मृतक बच्चे की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मन्निचक निवासी गोपाल कुमार के पुत्र के रूप में की गई है. वो मासूम अपनी ममेरी बहन अनीता की शादी में आया था. वहीं इस घटना के बाद जश्न का माहौल गम में बदल गया और परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मासूम और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली