ETV Bharat / state

पटना (पालीगंज): आठ हजार लीटर शराब का हुआ विनष्टीकरण - eight thousand liters liquor destroyed in paliganj

बिहार में शराब बंदी के बावजूद लगातार शराब की सप्लाई जारी है. प्रदेश की राजधानी पटना के पालीगंज अनुमंडल के तीन थाना क्षेत्रों में पकड़ी गयी आठ हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. जिससे पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

शराब का हुआ विनष्टीकरण
शराब का हुआ विनष्टीकरण
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:22 PM IST

पटना (पालीगंज): राजधानी के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम ,रानीतालाब और सिगोडी थाना क्षेत्र से पकड़ी गई आठ हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. यह विनष्टीकरण पटना उत्पाद विभाग के अधिकारियों और अनुमंडलीय अधिकारियों के देख-रेख में किया गया.

भारी मात्रा में शराब की गयी नष्ट
बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी शराब माफिया महंगी से महंगी विदेशी शराब की खेप राजधानी पटना में आपूर्ति कर रहे हैं. जिससे प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. कई बार पुलिस इन्हें पकड़ भी लेती है. जिसका विनष्टीकरण कर दिया जाता है. वहीं पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल परिसर के पीछे पटना उत्पाद विभाग के अधिकारी और अनुमंडल प्रशासन की देख-रेख में आठ हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें विदेशी शराब,देसी शराब और बियर थी.

'बिक्रम थाना ,रानीतालाब और सिगोडी थाना क्षेत्र से जब्त की गई विदेशी, देसी शराब और बियर को पटना उत्पाद विभाग के पदाधिकारी की देख रेख में लगभग आठ हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है'-राकेश कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज

पटना (पालीगंज): राजधानी के पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रम ,रानीतालाब और सिगोडी थाना क्षेत्र से पकड़ी गई आठ हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. यह विनष्टीकरण पटना उत्पाद विभाग के अधिकारियों और अनुमंडलीय अधिकारियों के देख-रेख में किया गया.

भारी मात्रा में शराब की गयी नष्ट
बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी शराब माफिया महंगी से महंगी विदेशी शराब की खेप राजधानी पटना में आपूर्ति कर रहे हैं. जिससे प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. कई बार पुलिस इन्हें पकड़ भी लेती है. जिसका विनष्टीकरण कर दिया जाता है. वहीं पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल परिसर के पीछे पटना उत्पाद विभाग के अधिकारी और अनुमंडल प्रशासन की देख-रेख में आठ हजार लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें विदेशी शराब,देसी शराब और बियर थी.

'बिक्रम थाना ,रानीतालाब और सिगोडी थाना क्षेत्र से जब्त की गई विदेशी, देसी शराब और बियर को पटना उत्पाद विभाग के पदाधिकारी की देख रेख में लगभग आठ हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है'-राकेश कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.