ETV Bharat / state

बिहार में बाढ़ और वज्रपात का कहर, 8 लोगों की मौत - बिहार में बाढ़

बिहार में वज्रपात और डूबने से मौत का सिसिला जारी है. मौसम विभाग ने 16 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

bihar
bihar
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 1:10 PM IST

पटनाः बिहार में वज्रपात और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में इससे 8 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 4 लोगों की ठनका गिरने से और 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में मोतिहारी, मधुबनी, खगड़िया और पूर्णिया के लोग शामिल हैं.

  • मोतिहारी में डूबने से हुई मौत
    जिले में दाह संस्कार में शामिल होने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मामला चकिया थाना क्षेत्र के बांस घाट बाजार का है. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय गोताखोरों ने दोनो युवकों का शव बाहर निकाला.
  • मधुबनी में वृद्ध की मौत
    जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गुलरिया टोल का है. इन दिनों मधुबनी के कई गांव बाढ़ का दंश झेल रहे हैं.
  • खगड़िया में डूबा बच्चा
    जिले में 4 साल का बच्चा नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र का है. जहां बच्चा अपनी मां के साथ घास लाने गया था. तभी वह कोसी नदी में डूब गया.
  • पूर्णिया में वज्रपात से मौत
    जिले में 4 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे सभी की मौत हो गई. खेत में धान रोपनी के दौरान यह हादसा हुआ. घटना जलालगढ़ प्रखंड की है. इससे पहले भी ठनका गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. साथ ही कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, राज्य में वज्रपात से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. जिसमें औरंगाबाद, रोहतास, जहानाबाद, लखीसराय, पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, नवादा, नालंदा, गया, बक्सर और शिवहर शामिल हैं.

पटनाः बिहार में वज्रपात और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में इससे 8 लोगों की मौत हो गई. जिसमें 4 लोगों की ठनका गिरने से और 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में मोतिहारी, मधुबनी, खगड़िया और पूर्णिया के लोग शामिल हैं.

  • मोतिहारी में डूबने से हुई मौत
    जिले में दाह संस्कार में शामिल होने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मामला चकिया थाना क्षेत्र के बांस घाट बाजार का है. दाह संस्कार के बाद स्नान करने के दौरान यह हादसा हुआ. स्थानीय गोताखोरों ने दोनो युवकों का शव बाहर निकाला.
  • मधुबनी में वृद्ध की मौत
    जिले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गुलरिया टोल का है. इन दिनों मधुबनी के कई गांव बाढ़ का दंश झेल रहे हैं.
  • खगड़िया में डूबा बच्चा
    जिले में 4 साल का बच्चा नदी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना बेलदौर थाना क्षेत्र का है. जहां बच्चा अपनी मां के साथ घास लाने गया था. तभी वह कोसी नदी में डूब गया.
  • पूर्णिया में वज्रपात से मौत
    जिले में 4 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिससे सभी की मौत हो गई. खेत में धान रोपनी के दौरान यह हादसा हुआ. घटना जलालगढ़ प्रखंड की है. इससे पहले भी ठनका गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बता दें कि बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. साथ ही कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, राज्य में वज्रपात से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने बिहार के 16 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. जिसमें औरंगाबाद, रोहतास, जहानाबाद, लखीसराय, पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, नवादा, नालंदा, गया, बक्सर और शिवहर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.