पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय है और पूरे राज्य में लगातार बारिश भी हो रही है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में काले बादल छाए हुए हैं और वर्षा भी हो रही है. राजधानी पटना का भी हाल कुछ इसी प्रकार है. अहले सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है. जिसका असर विमानों के परिचालन पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बरसात से बिगड़ी सड़कों की सूरत, अररिया में घर के अंदर-बाहर पानी ही पानी
8 विमानों को किया गया रद्द
पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से जाने वाली पांच विमानों और पटना एयरपोर्ट पर आने वाली तीन विमानों को रद्द किया गया है. दिल्ली जाने वाली दो विमान AI 407, SG 8721, हैदराबाद जाने वाली SG 731, मुंबई जाने वाली SG 258, अमृतसर जाने वाली SG 3724 को रद्द किया गया है.
विलंब से हुआ विमानों का परिचालन
वहीं मुंबई से आने वाली SG 284, दिल्ली से आने वाली SG 8722, झाड़सुगुडा से आने वाली SG 3724 को रद्द किया गया है. मौसम के कारण करीब तीन से चार विमानों का परिचालन भी विलंब से हुआ है. बिहार में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कैमूर: लगातार बारिश से दुर्गावती नदी सहित कई नदियां उफान पर, पानी में बहा डायवर्सन
सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड
बिहार में खासकर दक्षिण और पश्चिम भागों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज (Heavy Rain Recorded) की गई. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि जून महीने में मानसून की सक्रियता काफी अधिक रहेगी. इस वर्ष अब तक 130% अधिक वर्षा दर्ज हुई है. पिछले कई साल में जून में अब तक सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बन गया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घरों में घुसा गंदा पानी
सामान्य वर्षा से करीब 130% अधिक
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, 1 जून से 16 जून तक सामान्य तौर पर वर्षा 63.3 मिलीमीटर दर्ज होती है. लेकिन इस वर्ष मानसून की अति सक्रियता के कारण अब तक बारिश 146.7 मिलीमीटर दर्ज हुई है जो सामान्य वर्षा से करीब 130% अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून की सक्रियता दिख रही है. जिसके कारण पूरे जून महीने में वर्षा काफी अधिक और अच्छी होनी है.
सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में कटहा नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ ध्वस्त, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण, पश्चिम बिहार और दक्षिण पूर्व बिहार के जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में भारी बारिश होगी, लेकिन वज्रपात या मेघ गर्जन कम होगी. इन जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. इन इलाकों में बरसात के साथ बिजली गिरने की आशंका मौसम विभाग ने जाहिर की है.
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज के अलावा दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय. यहां बादल गरजने के साथ ही वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, बिहार के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.