पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन में सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पर समर्थकों सहित उम्मीदवारों की काफी भीड़ देखी जा रही है. नामांकन के छठे दिन महागठबंधन के उम्मीदवार सहित आठ निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
नामांकन दाखिल कराने वाले लोगों की बढ़ रही है संख्या
पटना के पालीगंज विधानसभा चुनाव नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में तेजी आ रही है. जैसे-जैसे नामांकन तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे नामांकन पत्र जमा करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. नामांकन के छठे दिन मंगलवार को जहां महागठबंधन के भाकपा माले उम्मीदवार संदीप सौरभ ने अपना नामांकन का पर्चा एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार के समक्ष जमा कराया. वहीं सात निर्दलीय प्रत्यासियों ने भी अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने वालो में रवीश कुमार, रविंद्र प्रसाद, धनन्जय कुमार, बसंत कुमार, जितेंद्र बिंद, राजगीर प्रसाद और हरेकृष्ण शामिल है.
नामांकन के छठे दिन की खास बात
पालीगंज विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने का छठा दिन था. केविड-19 को लेकर जारी चुनाव आयोग की गाइड लाइन के कारण इस बार उम्मीदवारों के समर्थकों में वो जोश-खरोश देखने को नहीं मिल रहा था. लेकिन अचानक अनुमंडल कार्यालय आए पीपल्सपार्टी ऑफ इंडिया डिमोक्रेटिव पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरने अपने खास अंदाज में भैंस पर चढ़ कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे.
पूरे दिन होती रही रविंद्र प्रसाद की चर्चा
नामांकन करने के पूर्व अपनी भैंस को असुरनियों की तरह सज-सृंगार किया वहीं सजधज कर घर से नामांकन करने के लिए निकल पड़े. वहीं जिस रास्ते से गोप जी गुजर रहे थे उस रास्ते में लोगों की हुजूम देखने के लिए उमड़ रही थी. उन्होंने चलते चलते अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन पर्चा भरा, लेकिन उनकी चर्चा पूरे दिन होती रही. उन्होंने भैंस पर सवारी करने का पूर्वजों की सवारी बताया. वहीं विकास के लिये ऑनलाइन से विकास करने का वादा अपने समर्थकों से किया. उसके बाद अनुमंडल कार्यालय से भैंस पर सवार होकर गाजे बाजे के साथ समर्थकों के गगन भेदी नारों के साथ वापस लौट गए.
19 लोगों ने कटाया NIR
पालीगंज अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को महागठबंधन उमीदवार सहित सात निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. वहीं आज तक 19 लोगों ने NIR कटाया है. उन्होंने बताया कि नामांकन का सिर्फ दो दिन समय रह गया है.