दानापुर: जिले की शाहपुर पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर जमसौत महादलित टोला में छापेमारी कर शराब भट्ठी को नष्ट किया है. भट्ठी से 65 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. मौके पर भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट भी किया गया है.
मौके से आठ कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से आठ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमसौत महादलित टोला में अवैध रूप से चोरी छिपे शराब बनायी जा रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 65 लीटर देसी शराब बरामद किया है और भारी मात्रा में कच्चा व जावा महुआ को नष्ट किया गया है. आठ कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है.
देसी शराब के खिलाफ अभियान
राजधानी पटना से सटे शाहपुर पुलिस ने अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान चलाया है. वहीं जमसौत मुसहरी में छापेमारी करते सैकड़ों लीटर देशी शराब नष्ट किया है. पुलिस ने 65 लीटर देसी शराब के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
दानापुर: बकाया पैसा मांगने के विवाद में युवक की हत्या
दानापुर: शहर के दियारा के नया पानापुर रोड पर बकाया पैसे मांगने पर जलांधर राय व उनके पुत्र शिवम को महंगा पड़ा. बीते रात जलांधर राय अपने 30 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के साथ सुढू राय से बकाया पैसा मांगने गये थे. इसी दौरान विवाद हो गया और सुढू राय अपने पिता पुत्र समेत अन्य के साथ जलांधर राय व शिवम पर हमला बोल दिया और शिवम की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी.
पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता जलांधर राय ने सुढू राय, उसके पिता, पत्नी, मां व पुत्र समेत पांच लोगों के विरूद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि जलांधर राय ने गांव के सुढू राय को पशु खरीदाने के लिए पैसा दिया था. शुक्रवार को शाम में जलांधर राय अपने पुत्र शिवम के साथ सुढू राय से बकाया पैसा मांगने गये थे. इसी दौरान पैसा मांगने पर दोनों के विवाद हो गया और सुढू राय अपने पिता, पुत्र, मां व पत्नी के साथ जलांधर व शिवम पर हमला कर दिया और शिवम को लोहे के रड से सिर पर वार कर हत्या कर दिया.
बकाया पैसे के बदले मिली मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता जलांधर राय के बयान पर सुढू राय समेत पांच लोगों के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.