पटना: भारत में ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. बुधवार को ईद के चांद का दीदार न होने के कारण अब कल यानी की गुरुवार को चांद दिखाई देगा. उसके बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें: नालंदा: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, घर पर ही पर्व मनाने की अपील
नहीं दिखा चांद
चांद देखे जाने की सूचना प्राप्त करने और देने के लिए राजधानी स्थित राज्य के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक और सामाजिक संस्थानों के मोबाइल और फोन पर लगातार काॅल आने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा. इसलिए ईद शुक्रवार को मनायी जायेगी.
ये भी पढ़ें: बगहा: ईद को लेकर SDM ने की वर्चुअल मीटिंग, लिए गए कई निर्णय
14 मई को मनाई जाएगी ईद
इमारत-ए-शारिया के नायेब काजी मौलाना अंजार आलम कासमी और खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयद शाह मिंहाज उददीन कादरी ने बताया कि ईद का चांद देश समेत राज्य के किसी क्षेत्र में नहीं देखा गया है. इसलिए गुरुवार को रमजान का अंतिम रोजा रखा जाएगा. सामान्य तौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने के दूसरे दिन ही भारत में चांद दिखने की परंपरा रही है. सउदी अरब में ईद 13 मई को है. इसलिए भारत में एक दिन बाद यानी 14 मई को ईद मनाई जाएगी.