ETV Bharat / state

आज नहीं हुआ चांद का दीदार, देश भर में शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद - eid moon

आज देशभर में ईद के चांद का दीदार नहीं किया गया. इसलिए देशभर में अब 14 मई 2021 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. बता दें कि सऊदी अरब में 13 मई को ईद मनाई जाएगी.

नहीं दिखा चांद
नहीं दिखा चांद
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:46 PM IST

पटना: भारत में ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. बुधवार को ईद के चांद का दीदार न होने के कारण अब कल यानी की गुरुवार को चांद दिखाई देगा. उसके बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, घर पर ही पर्व मनाने की अपील

नहीं दिखा चांद
चांद देखे जाने की सूचना प्राप्त करने और देने के लिए राजधानी स्थित राज्य के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक और सामाजिक संस्थानों के मोबाइल और फोन पर लगातार काॅल आने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा. इसलिए ईद शुक्रवार को मनायी जायेगी.

ये भी पढ़ें: बगहा: ईद को लेकर SDM ने की वर्चुअल मीटिंग, लिए गए कई निर्णय

14 मई को मनाई जाएगी ईद
इमारत-ए-शारिया के नायेब काजी मौलाना अंजार आलम कासमी और खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयद शाह मिंहाज उददीन कादरी ने बताया कि ईद का चांद देश समेत राज्य के किसी क्षेत्र में नहीं देखा गया है. इसलिए गुरुवार को रमजान का अंतिम रोजा रखा जाएगा. सामान्य तौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने के दूसरे दिन ही भारत में चांद दिखने की परंपरा रही है. सउदी अरब में ईद 13 मई को है. इसलिए भारत में एक दिन बाद यानी 14 मई को ईद मनाई जाएगी.

पटना: भारत में ईद शुक्रवार को मनाई जाएगी. बुधवार को ईद के चांद का दीदार न होने के कारण अब कल यानी की गुरुवार को चांद दिखाई देगा. उसके बाद शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: नालंदा: ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, घर पर ही पर्व मनाने की अपील

नहीं दिखा चांद
चांद देखे जाने की सूचना प्राप्त करने और देने के लिए राजधानी स्थित राज्य के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक और सामाजिक संस्थानों के मोबाइल और फोन पर लगातार काॅल आने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन बुधवार को चांद नहीं दिखा. इसलिए ईद शुक्रवार को मनायी जायेगी.

ये भी पढ़ें: बगहा: ईद को लेकर SDM ने की वर्चुअल मीटिंग, लिए गए कई निर्णय

14 मई को मनाई जाएगी ईद
इमारत-ए-शारिया के नायेब काजी मौलाना अंजार आलम कासमी और खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयद शाह मिंहाज उददीन कादरी ने बताया कि ईद का चांद देश समेत राज्य के किसी क्षेत्र में नहीं देखा गया है. इसलिए गुरुवार को रमजान का अंतिम रोजा रखा जाएगा. सामान्य तौर पर सऊदी अरब में चांद दिखने के दूसरे दिन ही भारत में चांद दिखने की परंपरा रही है. सउदी अरब में ईद 13 मई को है. इसलिए भारत में एक दिन बाद यानी 14 मई को ईद मनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.