पटना: बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इसे देखते हुए कोरोना से बचाव के मद्देनजर कई जिलों में वहां के प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. राजधानी पटना में भी 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.
पटना सिटी अनुमंडल में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते ही प्रसाशन ने दर्जनों कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही लोगों को वेवजह निकलना सख्त मना कर दिया गया है. लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर जुर्माना देना पड़ रहा है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
लॉकडाउन के कारण आवाजाही कम
लॉकडाउन होने के बाद पटना की व्यस्ततम सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम ही दिखाई पड़ रही है. चौराहों पर इक्का-दुक्का लोग नजर आ रहे हैं. अधिकतक लोग सब्जी व अन्य जरूरी सामानों को खरीदने के लिए बाहर निकले हैं. इस दौरान कहीं-कहीं पुलिस गश्त करती नजर आ रही है.