पटनाः कोरोना की रोकथाम को लेकर देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसका असर सभी जगह देखने को मिल रहा है. राजधानी के मुख्य सचिवालय की सड़कों पर आम दिनों में सुबह से लेकर देर रात तक गाड़ियों की आवाजाही रहती है. वहीं, इको पार्क में भी खूब चहल-पहल दिखती है. लेकिन लॉक डाउन की वजह से इको पार्क से लेकर सचिवालय की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
सचिवालय की सड़कें हैं सुनसान
बता दें कि सचिवालय में मुख्य सचिव से लेकर सारे आला अधिकारी आ रहे हैं. लेकिन सचिवालय के ठीक सामने वाले मुख्य सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आला अधिकारियों की गाड़ियों की आवाजाही को छोड़कर कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं के लोग ही आ जा रहे हैं. इसके साथ ही इको पार्क भी पूरी तरह खाली है.
दो दिन पहले से बिहार में लॉक डाउन
राजधानी पटना की सभी प्रमुख सड़कों का यही हाल है. 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा था और उसी दिन मुख्यमंत्री ने बैठक कर लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी. ऐसे तो पूरे देश में 25 मार्च से लॉक डाउन लागू हुआ. लेकिन बिहार में दो दिन पहले ही लॉक डाउन हो चुका था. कोरोना से बचाव के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार भी जरूरी कदम उठा रही है.