ETV Bharat / state

'फलों के राजा' पर नहीं दिख रहा कोरोना और लॉकडाउन का असर, खूब हो रही बिक्री - कोरोना वायरस न्यूज

पटना के आम बाजारों पर लॉकडाउन का असर नहीं दिख रहा है. दुकानदारों की मानें तो लोगों में आम की डिमांड हाई है. सीजन में आम खूब बिक रहे हैं.

खूब बिक रहे आम
खूब बिक रहे आम
author img

By

Published : May 24, 2020, 3:25 PM IST

पटना: कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. लेकिन, राजधानी के फल विक्रेताओं की मानें को आम के बाजारों पर कोरोना और लॉकडाउन का ग्रहण नहीं लग सका है. बाजारों में आम की मांग काफी ज्यादा है. रोजाना अच्छी खासी बिक्री हो रही है.

patna
आम से सजा फल बाजार

दरअसल, गर्मी के सीजन में मिलने वाले आम का लोगों को सालों भर इंतजार रहता है. हर उम्र-वर्ग के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं तभी इसे फलों का राजा कहा जाता है. पटना के बाजारों में इन दिनों 5 से 6 तरीके के आम उपलब्ध हैं. खपत इतनी ज्यादा है कि दुकानदार पहले से ही स्टॉक जमा किए हुए हैं.

patna
फल विक्रेताओं में खुशी

इन किस्म के आम उपलब्ध
दुकानदारों की मानें तो बाजार में मिट्ठूआ आम, मालदा आम, बंबईया आम, गुलाब खास, जर्दालु आम बाजार में काफी ज्यादा हो रही है. गर्मी की छुट्टियों में लोग बड़े ही मजे से आम का आनंद लेते हैं. दुकानदारों ने यह भी बताया कि यूं तो लॉकडाउन का असर हर चीज पर पड़ा है, लोग काफी कम बाजारों में दिख रहे हैं. लेकिन, आम की बिक्री पर इसका असर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है. लोग आम खरीदने आ रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पहले डर था लेकिन अब नहीं- दुकानदार
वहीं, एक-दो दुकानदारों ने यह भी बताया कि आम तो हमने सभी प्रकार के रखे हुए हैं. लेकिन, बाजार ठीक नहीं है. पिछले साल की अपेक्षा बिक्री तो नहीं होती दिख रही है, कहीं न कहीं थोड़ा असर तो जरूर है. हालांकि, ज्यादातर दुकानदारों का यही मानना है कि कोरोना और लॉकडाउन के बावजूद जिस हिसाब की बिक्री हो रही है उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. आम के बाजार से दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पटना: कोरोना वायरस और लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. लेकिन, राजधानी के फल विक्रेताओं की मानें को आम के बाजारों पर कोरोना और लॉकडाउन का ग्रहण नहीं लग सका है. बाजारों में आम की मांग काफी ज्यादा है. रोजाना अच्छी खासी बिक्री हो रही है.

patna
आम से सजा फल बाजार

दरअसल, गर्मी के सीजन में मिलने वाले आम का लोगों को सालों भर इंतजार रहता है. हर उम्र-वर्ग के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं तभी इसे फलों का राजा कहा जाता है. पटना के बाजारों में इन दिनों 5 से 6 तरीके के आम उपलब्ध हैं. खपत इतनी ज्यादा है कि दुकानदार पहले से ही स्टॉक जमा किए हुए हैं.

patna
फल विक्रेताओं में खुशी

इन किस्म के आम उपलब्ध
दुकानदारों की मानें तो बाजार में मिट्ठूआ आम, मालदा आम, बंबईया आम, गुलाब खास, जर्दालु आम बाजार में काफी ज्यादा हो रही है. गर्मी की छुट्टियों में लोग बड़े ही मजे से आम का आनंद लेते हैं. दुकानदारों ने यह भी बताया कि यूं तो लॉकडाउन का असर हर चीज पर पड़ा है, लोग काफी कम बाजारों में दिख रहे हैं. लेकिन, आम की बिक्री पर इसका असर बिल्कुल भी नहीं पड़ा है. लोग आम खरीदने आ रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

पहले डर था लेकिन अब नहीं- दुकानदार
वहीं, एक-दो दुकानदारों ने यह भी बताया कि आम तो हमने सभी प्रकार के रखे हुए हैं. लेकिन, बाजार ठीक नहीं है. पिछले साल की अपेक्षा बिक्री तो नहीं होती दिख रही है, कहीं न कहीं थोड़ा असर तो जरूर है. हालांकि, ज्यादातर दुकानदारों का यही मानना है कि कोरोना और लॉकडाउन के बावजूद जिस हिसाब की बिक्री हो रही है उसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. आम के बाजार से दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.