पटना: नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद से देश भर में लगातार प्रदर्शन जारी है. वामदल के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में आज बिहार बंद किया है. इस विरोध में जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन दिया है.
टायर जलाकर विरोध
इस क्रम में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर टर्मिनल और कॉमर्स कॉलेज के सामने सड़क पर टायर जलाकर बिल का विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'CAA-NRC बिल देश के लिए खतरनाक'
जन अधिकार पार्टी के नेता प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि ये बिल देश के लिए खतरनाक है. भारतीय जनता पार्टी के पास हिंदू-मुस्लिम के आलावा और कोई दूसरा मुद्दा ही नहीं है. बीजेपी के नेता देश को असल मुद्दों से भटका कर इस काले कानून में बांधना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा हिंदुस्तान जल रहा है. जन अधिकार पार्टी इस आग को बुझाने के लिए सड़क पर उतरी है.