ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने Bihar STET 2019 के तीन पेंडिंग विषयों का रिजल्ट किया जारी - बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने Bihar STET 2019 के तीन पेंडिंग विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. बता दें कि 12 मार्च 2021 को 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था,

Education Minister Vijay Kumar Choudhary
Education Minister Vijay Kumar Choudhary
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 8:39 PM IST

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी (Bihar STET) 2019 के पेपर वन के अंतर्गत आने वाले तीन विषय उर्दू, संस्कृत और विज्ञान विषयों का परीक्षाफल जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन को लेकर दलितों में अब भी भ्रम की स्थिति, लोगों को जागरूक करने में जुटे मांझी

इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishor) और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ( Chief Secretary Sanjay Kumar) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उपस्थित रहे.

तीनों विषयों में कुल 7110 वैकेंसी
बता दें कि एसटीईटी अभ्यर्थियों को इन तीन विषयों के रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार था. इन तीन विषयों में 32478 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. जिनमें से परीक्षा में 30626 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और 8852 अभ्यर्थी एब्सेंट रहे थे. तीनों विषयों में कुल 7110 वैकेंसी थी. जिनमें से 6077 मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं और 1033 सीट वेकेंट रही है.

Bihar STET 2019
तीन विषयों का परीक्षाफल जारी

ये भी पढ़ें: बगहा के चकदहवा में गंडक की तबाही, गांववालों की SDM से गुहार- बांध बनवाकर बचा लें 'झंडू टोला'

विज्ञान में अभी भी 672 सीट खाली
उर्दू विषय में 1000 वैकेंसी थी. जिनमें 832 सेलेक्ट हुए हैं और 168 सीट खाली रही है. जबकि संस्कृत विषय में 1055 रिक्तियां थी. जिसके आलोक में 862 सेलेक्ट हुए हैं और 193 सीट खाली रही है. विज्ञान विषय में 5055 वैकेंसी के आलोक में 4383 अभ्यर्थी सफल हुए और विज्ञान में अभी भी 672 सीट खाली है.

Bihar STET 2019
तीन विषयों का परीक्षाफल जारी

तीन विषय के रिजल्ट थे पेंडिंग
सभी विषयों को मिलाकर एसटीइटी 2019 के लिए 30337 पदों के आलोक में 24598 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आए हैं और 5739 सीट खाली रही है. बता दें कि 12 मार्च 2021 को 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते तीन विषय के रिजल्ट पेंडिंग थे.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क से जुड़ी औद्योगिक इकाई शुरू करने पर काम जारी

24,599 परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण
Bihar STET का आयोजन 15 विषयों के लिए किया गया था. पेपर 1 में 1,09,667 परीक्षार्थी और पेपर 2 में 45,284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12 मार्च 2021 को 12 विषय के रिजल्ट आए थे. पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पेपर एक में 16,068 परीक्षार्थी और पेपर दो में 8,531 परीक्षार्थी सफल हुए थे.

7वें चरण में होगी नियुक्ति
Bihar STET 2019 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति 7वें चरण में होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इसमें 25,270 पद माध्यमिक और 12,065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर के युवक का शव भुवनेश्वर में रेलवे ट्रैक से बरामद, निजी बैंक में करता था काम

4 सेंटर पर हुआ था हंगामा
STET परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी हुआ था. 28 जनवरी 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी. परीक्षा में 4 सेंटर पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा हुआ था. मामला हाईकोर्ट में गया था. कोर्ट ने अनियमितता पाये जाने पर परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली थी.

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी (Bihar STET) 2019 के पेपर वन के अंतर्गत आने वाले तीन विषय उर्दू, संस्कृत और विज्ञान विषयों का परीक्षाफल जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन को लेकर दलितों में अब भी भ्रम की स्थिति, लोगों को जागरूक करने में जुटे मांझी

इस मौके पर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर (Anand Kishor) और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ( Chief Secretary Sanjay Kumar) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में उपस्थित रहे.

तीनों विषयों में कुल 7110 वैकेंसी
बता दें कि एसटीईटी अभ्यर्थियों को इन तीन विषयों के रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार था. इन तीन विषयों में 32478 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. जिनमें से परीक्षा में 30626 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और 8852 अभ्यर्थी एब्सेंट रहे थे. तीनों विषयों में कुल 7110 वैकेंसी थी. जिनमें से 6077 मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं और 1033 सीट वेकेंट रही है.

Bihar STET 2019
तीन विषयों का परीक्षाफल जारी

ये भी पढ़ें: बगहा के चकदहवा में गंडक की तबाही, गांववालों की SDM से गुहार- बांध बनवाकर बचा लें 'झंडू टोला'

विज्ञान में अभी भी 672 सीट खाली
उर्दू विषय में 1000 वैकेंसी थी. जिनमें 832 सेलेक्ट हुए हैं और 168 सीट खाली रही है. जबकि संस्कृत विषय में 1055 रिक्तियां थी. जिसके आलोक में 862 सेलेक्ट हुए हैं और 193 सीट खाली रही है. विज्ञान विषय में 5055 वैकेंसी के आलोक में 4383 अभ्यर्थी सफल हुए और विज्ञान में अभी भी 672 सीट खाली है.

Bihar STET 2019
तीन विषयों का परीक्षाफल जारी

तीन विषय के रिजल्ट थे पेंडिंग
सभी विषयों को मिलाकर एसटीइटी 2019 के लिए 30337 पदों के आलोक में 24598 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में आए हैं और 5739 सीट खाली रही है. बता दें कि 12 मार्च 2021 को 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते तीन विषय के रिजल्ट पेंडिंग थे.

ये भी पढ़ें: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा, सेरेमिक टाइल्स और ग्लास वर्क से जुड़ी औद्योगिक इकाई शुरू करने पर काम जारी

24,599 परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण
Bihar STET का आयोजन 15 विषयों के लिए किया गया था. पेपर 1 में 1,09,667 परीक्षार्थी और पेपर 2 में 45,284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12 मार्च 2021 को 12 विषय के रिजल्ट आए थे. पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पेपर एक में 16,068 परीक्षार्थी और पेपर दो में 8,531 परीक्षार्थी सफल हुए थे.

7वें चरण में होगी नियुक्ति
Bihar STET 2019 की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति 7वें चरण में होगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इसमें 25,270 पद माध्यमिक और 12,065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर के युवक का शव भुवनेश्वर में रेलवे ट्रैक से बरामद, निजी बैंक में करता था काम

4 सेंटर पर हुआ था हंगामा
STET परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन सितंबर 2019 में जारी हुआ था. 28 जनवरी 2020 को ऑफलाइन परीक्षा हुई थी. परीक्षा में 4 सेंटर पर आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने पर हंगामा हुआ था. मामला हाईकोर्ट में गया था. कोर्ट ने अनियमितता पाये जाने पर परीक्षा रद्द कर दी थी. इसके बाद बिहार बोर्ड ने सितंबर 2020 में ऑनलाइन परीक्षा ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.