पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि 7 फेज शिक्षक नियोजन नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब यह कैबिनेट में जाएगा. महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उस पर कायम है और उसे पूरा करके दिखाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्वीट पर मचा बवाल, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर उठाए सवाल?
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है- "शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब ये कैबिनेट में जाएगा. 2023 में महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उस पर कायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएंगे"
-
#7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे। #Mahagathbandhan #Bihar
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे। #Mahagathbandhan #Bihar
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 23, 2023#7th_phase शिक्षक नियोजन नियमावली पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया है, अब ये कैबिनेट में जाएगा। 2023 में शिक्षा विभाग में 3 लाख से अधिक नौकरी मिलेगा। महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया है, हम उसपर क़ायम हैं और उसे पूरा करके दिखाएँगे। #Mahagathbandhan #Bihar
— Prof. Chandra Shekhar (@ProfShekharRJD) February 23, 2023
कल कैबिनेट में पेश की जा सकती है नियमावलीः बता दें कि इससे पहले ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने पहले ही कहा था कि 24 फरवरी को नियमावली कैबिनेट में पेश की जा सकती है. इसके बाद बुधवार को ही राज्य के सुपौल जिले में आयोजित एक प्रोग्राम में शिक्षा मंत्री ने यह बात दोहराई थी कि शिक्षक नियोजन नियमावली पर उन्होंने हस्ताक्षर कर दिया है. अब यह कैबिनेट में जाएगा.
नौकरी के लिए परेशान लाखों छात्रों के लिए राहतः बता दें कि सातवें फेज की नियोजन को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पूरे राज्य में अपना आंदोलन कर रहे हैं. इन अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षा विभाग सातवें फेज के नियोजन को लेकर जल्द पहल करे. नियोजन की मांग को लेकर राजधानी पटना में भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठते रहे हैं, लेकिन अब इस खबर से उन्हें राहत जरूर मिलेगी.