पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को साथ लेकर चलेंगे. पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने की बात भी कही है.
शिक्षा मंत्री ने किया पदभार ग्रहण
विजय कुमार चौधरी ने शिक्षा विभाग का भी पदभार गुरुवार को ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: अभियान 'किताब दान' बदल रही गरीब बच्चों की तकदीर
'शिक्षा विभाग में कई तरह की परेशानियां है. इसके बारे में मैं जानकारी हासिल करूंगा और चाहे शिक्षक नियोजन हो, पुराने शिक्षकों की समस्याएं हो या छात्रों अभिभावकों से जुड़े मुद्दे, इन तमाम बातों पर किस तरह बेहतर व्यवस्था हो सकती है, उसके लिए शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के साथ मिलकर काम करूंगा.'- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार
'शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाया जायेगा'
कोरोना काल के बाद गाइडलाइंस का पालन करते हुए शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात भी शिक्षा मंत्री ने कही है. इसके अलावा पटना समेत बिहार के कई विद्यालयों में पुलिस और जवानों का कब्जा है. इस पर शिक्षा मंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि ऐसे मामलों की समीक्षा की जायेगी और फिर कार्रवाई होगी.