पटना: बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, लेकिन एनआईओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों को मौका मिलेगा या नहीं इस पर फैसला अब तक नहीं हो पाया है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है.
अब ईटीवी भारत के हाथ वह एक्सक्लूसिव पत्र लगा है. जो पत्र शिक्षा विभाग की तरफ से एनसीटीई को भेजा गया है. जिसमें शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से मार्गदर्शन मांगा है कि बिहार सरकार जो D.El.Ed कोर्स कराती है, क्या एनआईओएस डीएलएड करने वालों की डिग्री उसके समकक्ष है या नहीं?
शिक्षा मंत्री ने मामले का लिया संज्ञान
दरअसल, हमने पहले ही यह खबर चलाई थी कि शिक्षा विभाग एनआईओएस से डीएलएड करने वाले को मान्यता नहीं देता. यह बात शिक्षा मंत्री के संज्ञान में आई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेंगे. जिसके बाद एनसीटीई को पत्र लिखा गया और अब एनसीटीई के पत्र के जवाब पर कार्रवाई होगी.
ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस मामले में अपर मुख्य सचिव आरके महाजन से लगातार बातचीत हो रही है, और जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद एनसीटीई को पत्र लिखा है, और इस बारे में जानकारी मांगी है, क्योंकि बिहार सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक 2 साल का कोर्स पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन माना जाएगा.
ईटीवी भारत ने पहले ही दिखाई थी खबर
जबकि एनआईओएस ने 18 महीने में ही डीएलएड का कोर्स कराया है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने खबर भी दिखाई थी जिसमें यह खुलासा किया था कि बिहार का शिक्षा विभाग एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को मान्यता नहीं देता. हमारी खबर पर मुहर लगी, क्योंकि इस खबर को देखकर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया, कि इस पर बिहार सरकार विचार करेगी. जिसके बाद नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन को पत्र लिखा गया है.
नियोजन में शामिल होना चाहते हैं यह लोग
बता दें कि बिहार से करीब दो लाख शिक्षकों ने एनआईओएस से डीएलएड का कोर्स पूरा किया है, और यह बिहार में प्राइमरी टीचर के लिए हो रहे नियोजन में शामिल होना चाहते हैं. प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन के लिए 18 सितंबर से 17 अक्टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे. सभी जिलों में नियोजन के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है. वहीं एनआईओएस से डीएलएड कर चुके शिक्षक विरोध मार्च निकालने की तैयारी में भी हैं.
कब कर सकते हैं आवेदन
बता दें कि प्राथमिक शिक्षक के नियोजन के लिए 13 सितंबर को नियोजन वैकेंसी जारी होगी. जिसके बाद 18 सितंबर से अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. जनवरी में 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र दिए जाएंगे