ETV Bharat / state

'दंगाई पार्टी के जंगलराज कहने से हमें कोई मतलब नहीं', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का BJP पर पलटवार - etv bharat news

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बीजेपी के जंगलराज वाले बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दंगाई पार्टी के लोग अगर कुछ कह रहे हैं, तो हमें उससे कोई मतलब नहीं है. बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर जो अत्याचार हुए हैं वो कौन नहीं जानता...

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 2:29 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी की तरफ से बिहार में जंगलराज (Minister Chandrashekhar On BJP statement Over Jungle Raj) आने की बात पर पलटवार किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने कहा है कि दंगाई पार्टी के लोग अगर कुछ कह रहे हैं, तो हमें उससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह बात सोमवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में कही. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक मंगलराज था, आज जंगलराज हो गया. आप कहे तो नीति, हम कहे तो राजनीति.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जंगलराज है! नीतीश के वार पर BJP का पलटवार- 'पाला बदलते ही फर्क भूल गए'

दलितों को लेकर बीजेपी पर कसा तंजः बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर जो अत्याचार हुए हैं वो कौन नहीं जानता. उन्होंने एक से एक उदाहरण पेश किया है. दंगाई पार्टी के लोग अगर कुछ कह रहे हैं, तो हमें उससे कोई मतलब नहीं है. उनके यहां तो जन्म लेते ही दंगा सिखाया जाता है. कल तक मंगलराज था, आज जंगलराज हो गया है.


"चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी की तरफ से जो बातें कही जा रही हैं, उसे देश सुन रहा है और समझ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां जन्म लेते ही यह सिखाया जाता है. उनलोगों के हमले का कोई मतलब नहीं बनता है. बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर जो अत्याचार हुए हैं वो कौन नहीं जानता. उन्होंने एक से एक उदाहरण पेश किया है. कल तक मंगलराज था, आज जंगलराज हो गया है. आप कहे तो नीति, हम कहे तो राजनीति, उनकी बात क्या करते हैं आपलोग. पहले 16 करोड़ नौकरी उनसे मांग लीजिए. आप लोग भी कुछ नहीं बोलते"-चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ेंः बिहार में 'जंगलराज' नहीं 'जनताराज'.. बोले नीतीश- करेंगे सबका विकास

सत्र नहीं सुधारने पर होगा यूनिवर्सिटी पर एक्शनः विश्वविद्यालय सत्र में देरी मामले पर उनका कहना था कि इस मामले में यूनिवर्सिटी का कमिटमेंट है. उन्होंने लिख कर दिया है, नहीं तो कार्रवाई होगी. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अंतिम सत्र जून तक अपडेट कर लेंगे. अगर विश्वविद्यालय समय से ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर फिर एक्शन होगा. उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना जरूरी है, सरकार उस पर काम कर रही है.

'लाखों नियुक्तियां होगीं ये सही है'- राज्य सरकार द्वारा जॉब दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि पहले 16 करोड़ जॉब मांग लीजिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो संकल्प है, वो पूरा होगा. गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह सीएम के संबोधन में शामिल था. हमारे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जो संकल्प है, वो पूरा होगा. विभाग काम कर रहा है. लाखों नियुक्तियां होंगी, यह भी सही है. जहां लाखों नियुक्तियां होनी है, वहां लोगों में धैर्य नहीं है.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने बीजेपी की तरफ से बिहार में जंगलराज (Minister Chandrashekhar On BJP statement Over Jungle Raj) आने की बात पर पलटवार किया है. राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने कहा है कि दंगाई पार्टी के लोग अगर कुछ कह रहे हैं, तो हमें उससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने यह बात सोमवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में कही. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक मंगलराज था, आज जंगलराज हो गया. आप कहे तो नीति, हम कहे तो राजनीति.

ये भी पढ़ेंः बिहार में जंगलराज है! नीतीश के वार पर BJP का पलटवार- 'पाला बदलते ही फर्क भूल गए'

दलितों को लेकर बीजेपी पर कसा तंजः बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर जो अत्याचार हुए हैं वो कौन नहीं जानता. उन्होंने एक से एक उदाहरण पेश किया है. दंगाई पार्टी के लोग अगर कुछ कह रहे हैं, तो हमें उससे कोई मतलब नहीं है. उनके यहां तो जन्म लेते ही दंगा सिखाया जाता है. कल तक मंगलराज था, आज जंगलराज हो गया है.


"चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी की तरफ से जो बातें कही जा रही हैं, उसे देश सुन रहा है और समझ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां जन्म लेते ही यह सिखाया जाता है. उनलोगों के हमले का कोई मतलब नहीं बनता है. बीजेपी शासित राज्यों में दलितों पर जो अत्याचार हुए हैं वो कौन नहीं जानता. उन्होंने एक से एक उदाहरण पेश किया है. कल तक मंगलराज था, आज जंगलराज हो गया है. आप कहे तो नीति, हम कहे तो राजनीति, उनकी बात क्या करते हैं आपलोग. पहले 16 करोड़ नौकरी उनसे मांग लीजिए. आप लोग भी कुछ नहीं बोलते"-चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ेंः बिहार में 'जंगलराज' नहीं 'जनताराज'.. बोले नीतीश- करेंगे सबका विकास

सत्र नहीं सुधारने पर होगा यूनिवर्सिटी पर एक्शनः विश्वविद्यालय सत्र में देरी मामले पर उनका कहना था कि इस मामले में यूनिवर्सिटी का कमिटमेंट है. उन्होंने लिख कर दिया है, नहीं तो कार्रवाई होगी. यूनिवर्सिटी ने कहा है कि अंतिम सत्र जून तक अपडेट कर लेंगे. अगर विश्वविद्यालय समय से ऐसा नहीं करते हैं, तो उन पर फिर एक्शन होगा. उच्च शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना जरूरी है, सरकार उस पर काम कर रही है.

'लाखों नियुक्तियां होगीं ये सही है'- राज्य सरकार द्वारा जॉब दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि पहले 16 करोड़ जॉब मांग लीजिए. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो संकल्प है, वो पूरा होगा. गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह सीएम के संबोधन में शामिल था. हमारे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जो संकल्प है, वो पूरा होगा. विभाग काम कर रहा है. लाखों नियुक्तियां होंगी, यह भी सही है. जहां लाखों नियुक्तियां होनी है, वहां लोगों में धैर्य नहीं है.

Last Updated : Sep 26, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.