पटना: राजधानी पटना में अप्रैल महीने में शिक्षा मेला का आयोजन (Education Fair in Patna) होने जा रहा है. जिसमें छात्रों को कई तरह की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत मेधावी छात्रों को सरकार के छात्रवृत्ति योजना की जानकारी देने और इंटरमीडिएट के बाद मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ-साथ अन्य विषयों की जानकारी समेत कई मुद्दों पर जानकारी देने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. शिक्षा मेले में 100 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान शामिल होंगे. प्रदेश के 38 जिले से छात्र इस मेले में पहुंचेंगे और नि:शुल्क हिस्सा लेंगे. पूरा आयोजन एटूजेड देखो डॉट कॉम के द्वारा आयोजित कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए खुशखबरीः पटना के दीघा आईटीआई में लगा रोजगार मेला
शिक्षा मेले का आयोजन: कार्यक्रम की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एटूजेड देखो डॉट कॉम के सीईओ रौशन राज ने बताया कि AtoZdekho.com शिक्षा के क्षेत्र में एक सर्च इंजन है. जो बीते 2 वर्षों से कार्यरत है. यहां बच्चे विभिन्न राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं और विभिन्न एजुकेशनल प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा देश के तमाम कॉलेजों के बारे में भी और वहां उपलब्ध कराई जा रही कोर्सेज के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
"एटूजेड देखो डॉट कॉम शिक्षा के क्षेत्र में एक सर्च इंजन है. जो बीते 2 वर्षों से कार्यरत है. यहां बच्चे विभिन्न राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं और विभिन्न एजुकेशनल प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आगामी 23 अप्रैल को शिक्षा मेला पटना के फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कंपलेक्स में आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देश भर से 100 से अधिक सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे."- रौशन राज, सीईओ, एटूजेड
छात्रों को दी जाएगी जानकारी: प्रेस वार्ता में मौजूद निशांत कुमार ने बताया कि वह मानव रचना शिक्षण संस्थान से हैं और इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बिहार के खासकर स्टेट बोर्ड के बच्चे जिनके पास इस बात की जानकारी का अभाव रहता है कि 12वीं के बाद वह क्या-क्या कर सकते हैं, उन्हें जागरूक किया जाए. 12वीं के बाद कंप्यूटर सेल्फ फाइनेंस और इत्यादि अन्य क्षेत्रों में क्या-क्या कोर्सेज हैं, सभी से रूबरू कराया जाएगा और इन कोर्सेज के लिए बिहार के वित्त निगम से छात्राओं को 1% सिंपल इंटरेस्ट और छात्रों को 4% सिंपल इंटरेस्ट पर जो लोन मुहैया कराया जा रहा है, उसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
"बिहार की ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को आर्थिक दोहन से बचाने को लेकर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है. ताकि जब यहां के बच्चे अन्य जगहों पर विभिन्न कोर्सेज के लिए जाएं, तो किसी जालसाज के चक्कर में पड़ कर अत्यधिक पैसे ना खर्च कर दें."- निशांत कुमार, मानव रचना संस्थान