पटना: शिक्षा विभाग ने 2,74,681 शिक्षकों के वेतन के लिए 17 अरब 16 करोड़ की राशि जारी कर दी है. इसके पहले 66,104 प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों के लिए वेतन की राशि जारी हुई थी. जिसके बाद अन्य शिक्षकों के वेतन जारी नहीं होने पर सवाल उठ रहे थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के दो लाख से ज्यादा शिक्षकों को सैलरी का इंतजार, 66,104 शिक्षकों का वेतन जारी
वेतन और एरियर भुगतान जारी
शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत काम कर रहे शिक्षकों के वेतन और एरियर के भुगतान के लिए राशि जारी की है. केंद्र की ओर से राशि कम उपलब्ध होने के कारण राज्य स्कीम मद से ही सहायक अनुदान के रूप में कुल 52 अरब रुपये की राशि की स्वीकृति दी गई है. जबकि तत्काल वेतन और अन्य के भुगतान के लिए कुल 17 अरब 16 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दे दी गई है.
शिक्षक और प्रधानाध्यापकों के लिए राशि जारी
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के पंचायती राज संस्था और नगर निकाय के तहत काम कर रहे शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षक और प्रधानाध्यापकों के लिए राशि जारी की गई है. बता दें कि कुल 2,74,681 शिक्षकों के वेतन के भुगतान के लिए यह राशि जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
सरकार ने संसाधन से राशि देने का किया फैसला
दरअसल समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों के वेतन के लिए केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त रूप से वेतन की राशि जारी करते हैं. राज्य सरकार के मुताबिक इस बार केंद्र से समग्र शिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय कम प्राप्त हुई है. जिसके बाद राज्य सरकार ने अपने संसाधन से ही शिक्षकों को वेतन देने का फैसला किया है.