ETV Bharat / state

Bihar Teacher Recruitment: BPSC के शिक्षक बहाली परीक्षा के रिजल्ट से पहले शिक्षा विभाग का जॉइनिंग डेट से संबंधित पत्र हुआ VIRAL

बिहार में बीपीएससी द्वारा 1.70 लाख शिक्षकों के भर्ती के लिए की गई शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट (Teacher Reinstatement Exam Result) अब तक जारी नहीं हुआ है. उधर शिक्षा विभाग का जॉइनिंग डेट से संबंधित पत्र वायरल होने लगा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

शिक्षा विभाग का जॉइनिंग डेट
शिक्षा विभाग का जॉइनिंग डेट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 2:23 PM IST

पटना: बिहार में इन दोनों शिक्षा विभाग हाई स्पीड में नजर आ रहा है. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा लिए गए 1.70 लाख शिक्षकों के भर्ती परीक्षा का अब तक रिजल्ट अब तक भले ही नहीं आया है. लेकिन शिक्षा विभाग ने यह तैयारी कर ली है कि सफल अभ्यर्थियों को किस दिन जॉइन करना है और कब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है. इससे जुड़ा शिक्षा विभाग का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें-BPSC Interview: बीपीएससी 67वीं बैच की बहाली के लिए आज से इंटरव्यू राउंड शुरू, भरे जाएंगे कुल 802 प्रशासनिक पद

क्या है वायरल पत्र में?: वायरल पत्र में यह बताया गया है कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राइमरी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को किस दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है और विद्यालय में कब योगदान देना है. हालांकि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षक के निदेशक के अधिकारिक हस्ताक्षर के बगैर ही यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र से स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी के पहले ही सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उन्हें जॉइनिंग लेटर देने की तैयारी में है.

क्या है अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन डेट: शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले ही विद्यालयों में शिक्षकों का योगदान भी करने की तैयारी में नजर आ रहा है. पत्र के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होना है. 17 और 18 अक्टूबर को माध्यमिक के लिए सफल अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन होना है. वहीं 19, 20 और 21 अक्टूबर को प्राईमरी का वेरिफिकेशन होना है.

क्या कहते हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी: पत्र के अनुसार तय तिथियों पर संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में सुबह 9:30 बजे तक अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि रिजल्ट की संभावित तिथियों के आधार पर विभाग की यह तैयारी थी. पता नहीं विभाग का इंटरनल पत्र बिना हस्ताक्षर के कैसे वायरल हो गया है. रिजल्ट में यदि देरी होती है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग की तारीख और आगे बढ़ सकती है.

"रिजल्ट जारी होने के डेट के आधार पर विभाग की यह तैयारी थी. विभाग का इंटरनल पत्र बिना हस्ताक्षर के कैसे वायरल हो गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है. रिजल्ट में अगर देरी होती है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग डेट आगे बढ़ सकती है."-विभाग के अधिकारी

कब जारी होगा शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट: बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी से वंचित किए जाने के फैसले के कारण शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट अटका हुआ है. विभाग यह नहीं तय कर पा रहा है कि प्राइमरी के लगभग 80 हजार सीटों के लिए बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करना है अथवा नहीं. हालांकि अभी तक विभाग 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थियों को छांटकर शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तौयारी में है.

पटना: बिहार में इन दोनों शिक्षा विभाग हाई स्पीड में नजर आ रहा है. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा लिए गए 1.70 लाख शिक्षकों के भर्ती परीक्षा का अब तक रिजल्ट अब तक भले ही नहीं आया है. लेकिन शिक्षा विभाग ने यह तैयारी कर ली है कि सफल अभ्यर्थियों को किस दिन जॉइन करना है और कब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है. इससे जुड़ा शिक्षा विभाग का एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें-BPSC Interview: बीपीएससी 67वीं बैच की बहाली के लिए आज से इंटरव्यू राउंड शुरू, भरे जाएंगे कुल 802 प्रशासनिक पद

क्या है वायरल पत्र में?: वायरल पत्र में यह बताया गया है कि उच्च माध्यमिक, माध्यमिक और प्राइमरी के सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को किस दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है और विद्यालय में कब योगदान देना है. हालांकि शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षक के निदेशक के अधिकारिक हस्ताक्षर के बगैर ही यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. पत्र से स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी के पहले ही सफल शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और उन्हें जॉइनिंग लेटर देने की तैयारी में है.

क्या है अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन डेट: शिक्षा विभाग दुर्गा पूजा की छुट्टी से पहले ही विद्यालयों में शिक्षकों का योगदान भी करने की तैयारी में नजर आ रहा है. पत्र के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन होना है. 17 और 18 अक्टूबर को माध्यमिक के लिए सफल अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन होना है. वहीं 19, 20 और 21 अक्टूबर को प्राईमरी का वेरिफिकेशन होना है.

क्या कहते हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी: पत्र के अनुसार तय तिथियों पर संबंधित जिले के डीईओ कार्यालय में सुबह 9:30 बजे तक अभ्यर्थियों का पहुंचना अनिवार्य है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि रिजल्ट की संभावित तिथियों के आधार पर विभाग की यह तैयारी थी. पता नहीं विभाग का इंटरनल पत्र बिना हस्ताक्षर के कैसे वायरल हो गया है. रिजल्ट में यदि देरी होती है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग की तारीख और आगे बढ़ सकती है.

"रिजल्ट जारी होने के डेट के आधार पर विभाग की यह तैयारी थी. विभाग का इंटरनल पत्र बिना हस्ताक्षर के कैसे वायरल हो गया है इसकी कोई जानकारी नहीं है. रिजल्ट में अगर देरी होती है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जॉइनिंग डेट आगे बढ़ सकती है."-विभाग के अधिकारी

कब जारी होगा शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट: बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी से वंचित किए जाने के फैसले के कारण शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट अटका हुआ है. विभाग यह नहीं तय कर पा रहा है कि प्राइमरी के लगभग 80 हजार सीटों के लिए बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करना है अथवा नहीं. हालांकि अभी तक विभाग 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थियों को छांटकर शिक्षक बहाली परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तौयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.