पटनाः सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी की संपत्ति को ED ने जब्त कर लिया है. लगभग तीन करोड़ से ज्यादा के संपत्ति जब्त की गई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी के खिलाफ धनशोधन संबंधित जांच में 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है. जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि धनशोधन निवारण कानून के तहत जारी अंतरिम आदेश के तहत ये कार्रवाई की गई है.
जांच एजेंसी ने पटना, गाजियाबाद, पुणे और बेंगलुरु में फ्लैट, फ्लोटिंग वाहन और बैंकों में जमा राशि आदि को जब्त किया है. ईडी ने बताया कि जब्त कुल संपत्ति का मूल्य 3.14 करोड़ रुपये है.