ETV Bharat / state

पटना : धन कुबेर निकला पथ निर्माण विभाग का इंजीनियर, ​2.36 करोड़ कैश बरामद - bribe

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद यादव को 14 लाख कैश घूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद निगरानी विभाग ने घर पर छापेमारी की तो ये इंजीनियर करोड़ों धनकुबेर निकला.

Economic Offences Unit raided at home of executive engineer
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 9:20 PM IST

पटना: राजधानी के पटेल नगर स्थित बोर्ड कालोनी रोड में निगरानी विभाग की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद यादव के घर छापेमारी की है. छापेमारी करने पहुंची टीम ने सुरेश को 14 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसके बाद निगरानी टीम ने घर में छापेमारी की. इसमें निगरानी विभाग की टीम ने दो करोड़ से अधिक रकम की बरामदगी की है. निगरानी विभाग की टीम ने सुबह तकरीबन 11 बजे इंजीनियर के घर छापेमारी की. टीम को मिली सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई. इंजीनियर को 14 लाख की घूस लेते हुए धर दबोचा गया. मामले में साज इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर से बिहटा से विक्रम तक सड़क निर्माण के ठेके को लेकर 28 लाख में डील फिक्स की गई थी. इस पर आधी रकम आज इंजीनियर के घर पहुंचायी गई थी.

economic-offences-unit-raided-at-home-of-executive-engineer
करोड़ों की कैश के साथ निगरानी टीम

ये है राजधानी का धनकुबेर

  • अब तक दो करोड़ 36 लाख नोटों की हो चुकी है गिनती.
  • जमीन के कागजात समेत करोड़ों की संपति के कागजात किए गए जप्त.
  • नोटों को दीवान के अंदर और बैग में छिपाकर रखा गया था.
  • निगरानी के एएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी
  • पटना में तीन फ्लैट, एक मकान.
  • नोएडा में एक फ्लैट, रूपसपुर, पटना में दो प्लॉट, बिहटा में 14 कट्ठा जमीन अग्रीमेंट के कागजात और 26 एलआईसी पॉलिसी में निवेश.
  • दो एक्सकीयूवी वाहन बरामद.
    छापेमारी की जानकारी देते निगरानी विभाग के डीएसपी

कैशियर भी पकड़ा गया
मौके पर पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने इंजीनियर सुरेश यादव और उसके कैशियर शशि भूषण को धर दबोचा. वहीं, छपेमारी के बाद सुरेश प्रसाद के आवास पर दो करोड़ से अधिक की रकम के साथ लाखों के जेवरात और जमीन के कागजात की बरामदगी की गई है.

Economic Offences Unit raided at home of executive engineer
सीज की गई रकम

पूछताछ जारी
वहीं, निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि दो करोड़ से अधिक की रकम बरामद की जा जा चुकी है. उसके साथ करोड़ों का अचल संपत्ति होने की जानकारी मिल रही है. फिलहाल, सुरेश प्रसाद यादव से पूछताछ की जा रही है.

पटना: राजधानी के पटेल नगर स्थित बोर्ड कालोनी रोड में निगरानी विभाग की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद यादव के घर छापेमारी की है. छापेमारी करने पहुंची टीम ने सुरेश को 14 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसके बाद निगरानी टीम ने घर में छापेमारी की. इसमें निगरानी विभाग की टीम ने दो करोड़ से अधिक रकम की बरामदगी की है. निगरानी विभाग की टीम ने सुबह तकरीबन 11 बजे इंजीनियर के घर छापेमारी की. टीम को मिली सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई. इंजीनियर को 14 लाख की घूस लेते हुए धर दबोचा गया. मामले में साज इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी के कॉन्ट्रेक्टर से बिहटा से विक्रम तक सड़क निर्माण के ठेके को लेकर 28 लाख में डील फिक्स की गई थी. इस पर आधी रकम आज इंजीनियर के घर पहुंचायी गई थी.

economic-offences-unit-raided-at-home-of-executive-engineer
करोड़ों की कैश के साथ निगरानी टीम

ये है राजधानी का धनकुबेर

  • अब तक दो करोड़ 36 लाख नोटों की हो चुकी है गिनती.
  • जमीन के कागजात समेत करोड़ों की संपति के कागजात किए गए जप्त.
  • नोटों को दीवान के अंदर और बैग में छिपाकर रखा गया था.
  • निगरानी के एएसपी राजेश कुमार ने दी जानकारी
  • पटना में तीन फ्लैट, एक मकान.
  • नोएडा में एक फ्लैट, रूपसपुर, पटना में दो प्लॉट, बिहटा में 14 कट्ठा जमीन अग्रीमेंट के कागजात और 26 एलआईसी पॉलिसी में निवेश.
  • दो एक्सकीयूवी वाहन बरामद.
    छापेमारी की जानकारी देते निगरानी विभाग के डीएसपी

कैशियर भी पकड़ा गया
मौके पर पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने इंजीनियर सुरेश यादव और उसके कैशियर शशि भूषण को धर दबोचा. वहीं, छपेमारी के बाद सुरेश प्रसाद के आवास पर दो करोड़ से अधिक की रकम के साथ लाखों के जेवरात और जमीन के कागजात की बरामदगी की गई है.

Economic Offences Unit raided at home of executive engineer
सीज की गई रकम

पूछताछ जारी
वहीं, निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया कि दो करोड़ से अधिक की रकम बरामद की जा जा चुकी है. उसके साथ करोड़ों का अचल संपत्ति होने की जानकारी मिल रही है. फिलहाल, सुरेश प्रसाद यादव से पूछताछ की जा रही है.

Intro:निगरानी ने पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर को घूस लेते हुए रंगे हाथ हिरासत में लिया है विभाग के कैशियर को भी निगरानी ने गिरफ्तार किया है इंजीनियर सुरेश यादव 14 लाख रुपए घूस की रकम ले रहे थे


Body:विजिलेंस ने पथ निर्माण विभाग में पदस्थापित इंजीनियर सुरेश यादव को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है सुरेश यादव किसी काम के एवज में ₹1400000 घूस ले रहे थे तभी धावा दल ने इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया सुरेश यादव पथ निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता के पद पर तैनात हैं


Conclusion:फिलहाल सुरेश यादव के आवास पर भी छापेमारी चल रही है निगरानी ने इंजीनियर के कैशियर को भी गिरफ्तार किया है निगरानी को सूचना मिली थी कि पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुरेश यादव कैसे के दिल कर रहे हैं मौके पर धावा दल पहुंची और इंजीनियर को गिरफ्तार किया फिलहाल इंजीनियर के अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है
Last Updated : Jun 8, 2019, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.