पटना: राजधानी पटना में दशहरे की धूम है. महाष्टमी के दिन महागौरी की पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ की गई. कई जगह बनाए गए भव्य दुर्गा पंडाल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुए हैं. वहीं, राजधानी में इस बार कई जगह इको फ्रेंडली दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं.
आफत की बारिश के बाद जलजमाव के बीच नवरात्रि का पर्व मना रहे पटनावासियों के भक्ति भाव में कमी नहीं है. लोगों का उत्साह जलजमाव के बावजूद भी कम नहीं हुआ है. हालांकि, मुसीबतों का सामना कर पटना में हर साल की तरह रौनक जरूर कम है. इन्हीं सब के बीच ईटीवी भारत संवाददाता रंजीत कुमार ने राजधानी के इको फ्रेंडली दुर्गा पंडाल की भव्य तस्वीरें ली हैं.
यहां बना खास पंडाल
कदमकुंआ इलाके का पंडाल इस बार खास है. जल जमाव होने के बावजूद आयोजकों के उत्साह में कमी नहीं आई और इस बार भी हर साल की तरह पंडाल खास बनवाया गया है. कदमकुआं में जूट और चटाई के इस्तेमाल से पंडाल का निर्माण कराया गया है.
कोलकाता से आए कारीगरों ने भव्य पंडाल का निर्माण किया था. आयोजकों की उम्मीद है कि हर साल की तरह इस बार भी का पंडाल पहले स्थान पर रहेगा. पंडाल की खूबसूरती वाकई देखते ही बनती है. वहीं, मां की दिव्य प्रतिमा लोगों के मन में भक्ति भाव जगाती नजर आती है. भारी संख्या में लोग मां के दरबार में अर्जी लगाने आ रहे हैं.