पटनाः अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुंगेर के डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह को पद से हटा दिया गया है. साथ ही मामले की जांच के लिए मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कमिश्नर को सात दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में नए डीएम और एसपी को आज ही नियुक्त कर दिया जाएगा.
'अलगे चरण का चुनाव नहीं होगा प्रभावित'
मुंगेर में हो रहे हंगामे का असर अलगे चरण के चुनाव पर पड़ेगा, इस सवाल के जवाब में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुंगेर में चुनाव संपन्न हो चुका है. स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. अलगे चरण में दूसरे जिलों में मतदान होगा. उसपर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
सड़क पर उतरे डीआईजी
बता दें कि मुंगेर में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को मतदान हुआ. लेकिन उससे 2 दिन पहले 26 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हंगामे की खबर आई. जिसमें गोली भी चली थी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग घायल हैं. इस घटना से आक्रोशित लोग गुरुवार को सड़क पर उतर आए और थाने को फूंक दिया. एसपी ऑफिस पर भी पथराव किया गया है. उसके बाद चुनाव आयोग ने जिले के डीएम और एसपी को पद से हटाने का निर्देश दिया. फिलहाल मुंगेर रेंज के डीआईजी मनु महाराज सड़क पर उतर चुके हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.