पटना: इस बार होली में घर आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल पूर्व मध्य रेल ने होली से ठीक पहले बिहार कि कई ट्रेनों को रद्द किया है. और कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें- महानगरों की तरह हाईटेक होगी बिहार पुलिस, अर्टिगा और बोलेरो से होगी पेट्रोलिंग
इस कारण से रद्द की गई ट्रेनें
पूर्वोत्तर रेलवे के नन्दगंज- गाज़ीपुर सिटी रेलखंड के दोहरीकरण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव और रद्द की गई है. पूर्व मध्य रेल के वाराणसी मंडल पर नंदगंज गाज़ीपुर सिटी खंड के दोहरीकरण के परिपेक्ष में 13 मार्च से लेकर 25 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग, प्री नॉन इंटरलॉकिंग, का काम किया जाना है. इसके फलस्वरूप पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.
रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें
- 12 - 14 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली
- 04016 आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
- 16 और 18 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 04008 आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त की गई है.
- 17 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 04018 आनंद विहार टर्मिनस रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तन, ट्रेनों की सूची - इसके साथ ही आंशिक रूप से समाप्त और प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें इस प्रकार से हैं
- 7 ,14 ,21 मार्च को कोलकाता से चलने वाली 03121 कोलकाता गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी.
- 8 ,9, 15 एवं 22 मार्च को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03122 गाजीपुर सिटी कोलकाता विशेष गाड़ी बलिया स्टेशन से चलाई जाएगी.
- 4, 11 और 18 मार्च को कोलकाता से चलने वाली 03125 कोलकाता गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी.
- 5,12 एवं 19 मार्च को गाजीपुर सिटी से चलने वाली 03126 गाजीपुर सिटी कोलकाता विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी स्टेशन से चलाई जाएगी.
होली से ठीक पहले भारतीय रेलवे की पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.