पटना: बिहार में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकना एक बड़ी समस्या बन गई है. इस कारण कोई भी ट्रेन कहीं भी रोक दी जाती है. इससे दूसरे यात्रियों के साथ रेलवे को भी काफी परेशानी होती है. इसलिए चेन पुलिंग करनेवालों के खिलाफ एक सप्ताह से सख्ती की जा रही है. पूर्व मध्य रेल ने विशेष अभियान चलाकर 289 लोगों को चेन पुल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार लोगों पर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: East Central Railway: ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान, दो दिनों में 68 लोग गिरफ्तार
चेन पुलिंग के खिलाफ ऑपरेशन समय पालन: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनावश्यक रूप से ट्रेनों में चलने वाले रेलयात्री चेन पुलिंग करते हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के तरफ से विशेष अभियान के तहत पिछले 1 सप्ताह में पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेल खंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 289 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
"गाड़ियों को बिना ठहराव चेन पुलिंग करके रोकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर करने वाले यात्री चेन पुलिंग के कारण सबसे ज्यादा परेशान हो जाते हैं. समस्तीपुर मंडल में 41 लोग को पकड़े गए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 35 लोग को पकड़ा गया सोनपुर धनबाद मंडल में 21,21 लोगों को पकड़ा गया है." - वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
7 दिनों में सर्वाधिक 171 लोग पकड़े गये: उन्होंने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई है. ऑपरेशन समय पालन के तहत इन 7 दिनों में सर्वाधिक 171 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गए हैं. जबकि समस्तीपुर मंडल में 41 लोग को पकड़े गए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 35 लोग को पकड़ा गया सोनपुर धनबाद मंडल में 21,21 लोगों को पकड़ा गया है.