ETV Bharat / state

East Central Railway: ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान, दो दिनों में 68 लोग गिरफ्तार - ETV Bharat News

ट्रेनों में चेन पुलिंग के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसके साथ ही ट्रेनें भी विलंब हो जाती है. इस कारण पूर्व मध्य रेलवे ने चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान (East Central Railway campaign) चलाया. इसके तहत 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व मध्य रेलवे का चेन पुलिंग के खिलाफ अभियान
पूर्व मध्य रेलवे का चेन पुलिंग के खिलाफ अभियान
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:03 PM IST

पूर्व मध्य रेलवे ने चलाया चेन पुलिंग के खिलाफ अभियान

पटना: बिहार में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकना एक बड़ी समस्या बन गई है. इस कारण कोई भी ट्रेन कहीं भी रोक दी जाती है. इससे दूसरे यात्रियों के साथ रेलवे को भी काफी परेशानी होती है. बेवजह ट्रेने लेट हो जाती है और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देर होती है. इसलिए चेन पुलिंग करनेवालों के खिलाफ दो दिनों से सख्ती की जा रही है. पूर्व मध्य रेल ने विशेष अभियान चलाकर 68 लोगों को चेन पुल करने के आरोप में गिरफ्तार (68 arrested on charges of chain pulling ) किया है. सभी गिरफ्तार लोगों पर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ेंः ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही हैं बिहार की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

चेन पुलिंग के खिलाफ ऑपरेशन समय पालन: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनावश्यक रूप से ट्रेनों में चलने वाले रेलयात्री चेन पुलिंग करते हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में ऑपरेशन समय पालन के तहत 21 फरवरी को कुल 31 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें सबसे अधिक 17 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. वहीं धनबाद मंडल में 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह रेल सुरक्षा बल ने पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 04, समस्तीपुर मंडल में 03 तथा सोनपुर मंडल में 01 व्यक्ति को अवैध रूप से चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

चेन पुलिंग से विलंब होती है ट्रेनेंः वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को दानापुर मंडल में 22, धनबाद मंडल में 07, समस्तीपुर मंडल में 04 पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 02 तथा सोनपुर मंडल में 02 लोगों सहित कुल 37 लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गाड़ियों को बिना ठहराव के रोकना अपराध है. चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर कर रहे यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

"अनावश्यक रूप से ट्रेनों में चलने वाले रेलयात्री चेन पुलिंग करते हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में ऑपरेशन समय पालन के तहत 21 फरवरी को कुल 31 लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं 22 फरवरी को दानापुर मंडल में 22, धनबाद मंडल में 07, समस्तीपुर मंडल में 04 पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 02 तथा सोनपुर मंडल में 02 लोगों सहित कुल 37 लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है" - वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

पूर्व मध्य रेलवे ने चलाया चेन पुलिंग के खिलाफ अभियान

पटना: बिहार में चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकना एक बड़ी समस्या बन गई है. इस कारण कोई भी ट्रेन कहीं भी रोक दी जाती है. इससे दूसरे यात्रियों के साथ रेलवे को भी काफी परेशानी होती है. बेवजह ट्रेने लेट हो जाती है और लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में देर होती है. इसलिए चेन पुलिंग करनेवालों के खिलाफ दो दिनों से सख्ती की जा रही है. पूर्व मध्य रेल ने विशेष अभियान चलाकर 68 लोगों को चेन पुल करने के आरोप में गिरफ्तार (68 arrested on charges of chain pulling ) किया है. सभी गिरफ्तार लोगों पर रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ेंः ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही हैं बिहार की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

चेन पुलिंग के खिलाफ ऑपरेशन समय पालन: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि अनावश्यक रूप से ट्रेनों में चलने वाले रेलयात्री चेन पुलिंग करते हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में ऑपरेशन समय पालन के तहत 21 फरवरी को कुल 31 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें सबसे अधिक 17 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. वहीं धनबाद मंडल में 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह रेल सुरक्षा बल ने पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 04, समस्तीपुर मंडल में 03 तथा सोनपुर मंडल में 01 व्यक्ति को अवैध रूप से चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

चेन पुलिंग से विलंब होती है ट्रेनेंः वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को दानापुर मंडल में 22, धनबाद मंडल में 07, समस्तीपुर मंडल में 04 पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 02 तथा सोनपुर मंडल में 02 लोगों सहित कुल 37 लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गाड़ियों को बिना ठहराव के रोकना अपराध है. चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. लंबी दूरी वाली गाड़ियों में सफर कर रहे यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

"अनावश्यक रूप से ट्रेनों में चलने वाले रेलयात्री चेन पुलिंग करते हैं. इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी होती है. ऐसे में ऑपरेशन समय पालन के तहत 21 फरवरी को कुल 31 लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं 22 फरवरी को दानापुर मंडल में 22, धनबाद मंडल में 07, समस्तीपुर मंडल में 04 पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 02 तथा सोनपुर मंडल में 02 लोगों सहित कुल 37 लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है" - वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.