पटना: आर ब्लॉक दीघा रेल लाइन की जमीन के बदले बिहार सरकार रेलवे को जमीन देगी. इस सवाल पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सरकार ने हमें आश्वासन दिया है.
हार्डिंग पार्क की जमीन की चर्चा
ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आर ब्लॉक दीघा रेल लाइन की जमीन के बदले सरकार ने हार्डिंग पार्क की जमीन देने की बात कही है. उस जमीन पर मुंबई की तरह ट्रेनों का यहां भी विकास होगा. उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में पटना और आसपास के स्टेशनों पर काफी विकास हुआ है.
दरअसल, रेलवे की जमीन को लेकर बिहार सरकार ने फोरलेन और 6 लाइन आर ब्लॉक दीघा रोड का निर्माण किया गया है. जिसका आज सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है. लेकिन बिहार सरकार अभी तक रेलवे को जमीन उपलब्ध नहीं कर पाई है.