पटना: रविवार की सुबह बिहार के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि, इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 आंकी गई है. पश्चिम बंगाल के बांकुरा और झारखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
सुबह 10 बजकर 42 मिनट पर बिहार के बांका, भागलपुर व मधेपुरा सहित कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. इसके पहले सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर निकोबार द्वीप समूह में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया. शनिवार को भी नेपाल के रामेछाप में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
कोई नुकसान नहीं
राष्ट्रीय भूकंप मापक केंद्र के मुताबिक, शनिवार की दोपहर नेपाल में आए 4.9 तीव्रता के भूकंप का केंद्र बिंदु जिले के गुमदेल में था. फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी प्रकार की जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.