पटना: कोरोना संकटकाल में उद्योग विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योग विभाग खादी को सशक्त बनाना चाहता है. खादी की मार्केटिंग के लिए उद्योग विभाग ने ई-कॉमर्स पोर्टल का शुभारंभ किया.
बिहार राज्य खादी बोर्ड के बिहार खादी नामक वेबसाइट को रजिस्टर किया गया. कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए खादी मॉल के तरफ से ऑनलाइन स्टोर खोलने की कवायद चल रही है. बिहार राज्य खादी बोर्ड के खादी वस्त्रों को बेहतर ढंग से मार्केटिंग के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल शुरू किया गया. वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मार्केटिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. वेबसाइट के माध्यम से बिहार खादी एक विश्वस्तरीय ब्रांड के रूप में उभरेगा.
'निवेश नीति में संशोधन किया जा रहा है
बिहार सरकार खादी मॉल से उत्साहित है. खादी मॉल में लॉकडाउन तक 8.13 करोड़ की बिक्री हुई. संस्थाओं को 7.08 करोड़ की राशि दी गई है. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में औद्योगिक निवेश नीति में संशोधन किया जा रहा है. निवेश के लिए बिहार में चीनी मिल का 2442 एकड़ जमीन बियाडा को उपलब्ध कराया गया है.