पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि शुक्रवार को चार दिवसीय आस्था, पवित्रता, अनुशासन के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022 ) की शुरूआत हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की और राज्य और देशवासियों को छठ पर्व की बधाई दी. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये त्योहार भारतीय संस्कृति का महापर्व है. इस त्योहार में पवित्रता और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है. देश दुनिया में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे इसके लिए वो ईश्वर से कामना करते हैं.
ये भी पढ़ें - Chhath puja 2022: चार दिवसीय छठ महापर्व की मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई
''प्रेम, सद्भाव एवं पारस्परिक सहयोग से लोग जातीय एव धार्मिक बंधन को भूल कर छठ व्रतियों की सेवा करते हैं. छठ घाटों एवं मार्ग की सफाई मिल जुल कर करते हैंं तथा छठ व्रतियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखते हैं. ये त्योहार भारतीय संस्कृति का महान त्योहार है. इसमें हम अपनी गौरव पूर्ण संस्कृति के अनुसार अस्ताचल एवं उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं. देश, दुनिया में अमन, शांति, सुख, समृद्धि का वास रहे, इसके लिये ईश्वर से कामना करते हैं''- तेजस्वी प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री राबड़ी देवी, वन एव पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी छठ त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए देशवासियों को दी हैं. ईश्वर से कामना की है कि ये त्योहार हम सब के जीवन में बेशुमार खुशियां और कामयाबी ले कर आये.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हम सब मिल जुलकर छठ घाटों और छठ घाटों को जाने वाले मार्ग की सफाई पर ध्यान दें. खतरनाक घाटों पर अर्घ्य न देकर सुरक्षित घाटों का चयन करें. प्रशासन के निर्देश की अनदेखी न करें.