नई दिल्ली: द्वारका एएटीएस ने दिल्ली-एनसीआर में गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान लल्लन, संतोष और रंजीत के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस टीम ने कुल साढ़े 5 किलो से ज्यादा गांजा, एक होंडा स्कूटी और साढ़े 22 हजार कैश बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- लुंजपुंज सरकार के अनुकम्पा वाले मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी यादव
16 फरवरी को पुलिस को मिली थी सूचना
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार एएटीएस की टीम को 16 फरवरी को स्कूटी से गांजे की तस्करी करने के लिए आने वाले गांजा तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर रामकिशन, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, एएसआई करतार सिंह, हेड कांस्टेबल जगत सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष और अर्जुन की टीम ने द्वारका सेक्टर 1 डीडीए पार्क के पास ट्रैप लगाकर आरोपी लल्लन को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में इसके पास से 2 किलो 90 ग्राम गांजा और 22 हजार 500 रुपये कैश बरामद हुआ.
पुलिस रिमांड के दौरान अपने साथ ही संतोष के बारे में बताया
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी लल्लन ने अपने साथी संतोष के बारे में पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस टीम ने 19 फरवरी को संतोष को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके निशानदेही पर संतोष के सप्लायर रंजीत को भी दबोच लिया, जिसके पास से भी 3 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ.
बिहार के रहने वाले हैं तीनों तस्कर
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी मुख्य रूप से बिहार के रहने वाले हैं जो दिल्ली में आकर गांजे की सप्लाई करते थे. पुलिस तीनों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग गांजे की खेप कहां से लाते थे.