पटना: बिहार के स्कूलों में पर्व त्योहार के मौके पर दी जाने वाली छुट्टियों को लेकर विवाद खड़ा हो रहा है. पहले शिक्षा विभाग के कई छुट्टियां रद्द कर दी थी फिर भारी विरोध के बाद वापस लेना पड़ा. अब शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा छुट्टियों के दौरान शिक्षकों का आवासीय ट्रेनिंग का शेड्यूल जारी किया है. इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजभवन जाकर राज्यपाल से इसकी शिकायत की. बिहार सरकार पर तुगलकी फरमान जारी करने का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh: 'दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग दुर्भाग्यपूर्ण..' गिरिराज सिंह समेत BJP नेताओं ने राज्यपाल से की शिकायत
बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैंः इसको लेकर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने बिहार में शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए कई प्रयास किये हैं. इसी क्रम में शिक्षकों को ट्रेनिंग देनी है और इसको लेकर जो तिथि निर्धारित की गई है वो दुर्गा पूजा का समय है. इसमें भी 3 दिन की छुट्टी दी गई है. लेकिन बीजेपी नेता इस मामले पर झूठ मूठ की राजनीति कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है.
"वो जो सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगा रहे हैं बिल्कुल गलत है. शिक्षा में सुधार करना है तो बिहार में शिक्षकों को ट्रेंड करना होगा और इसको लेकर सरकार को कई कड़े कदम उठाने होंगे. इसपर सवाल अगर कोई उठा रहा है इसका मतलब वो बिहार के छात्र छात्राओं का हितैषी नहीं है."- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
बिना जानकारी के विरोध करते हैं: एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को ये भी देखना चहिए की उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा के दौरान कितने दिनों की छुट्टी मिलती है. किस तरह विद्यालय संचालित किए जाते हैं. बिना बीजेपी शासित राज्यों के बारे में जानकारी लिए बीजेपी के नेता किसी भी चीज का विरोध करते हैं, ये उचित नहीं है. जनता सब देख रही है. समय आने पर इनको इस तरह की राजनीति करने पर जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar School Holiday : रक्षाबंधन के दिन स्कूल खुले हैं.. छात्र नहीं पहुंचे, शिक्षक काली पट्टी बांधकर आदेश की प्रति जला रहे हैं
इसे भी पढ़ेंः 'इसमें बुराई क्या है?..' सरकारी विद्यालयों की छुट्टी कम करने के फैसले पर नीतीश कुमार ने की KK Pathak की तारीफ